Jhanak Spoiler Alert: झनक से नफरत करने लगा अनिरुद्ध, इस बात से हुआ बेहद नाराज

Jhanak Spoiler Alert: झनक से नफरत करने लगा अनिरुद्ध, इस बात से हुआ बेहद नाराज

3 months ago | 27 Views

झनक में अबतक आपने देखा कि तमाम मुश्किलों के बाद भी अप्पू दी की शादी ललॉन से हो गई है। आज आप देखेंगे कि अप्पू दी की बोस हाउस से विदाई होगी। वहीं, विदाई के वक्त झनक अप्पू दी को एक रस्म करने से मना कर देगी। अप्पू दी की दादी उनसे कहेंगी कि रस्म के लिए वो एक मुट्ठी चावल लें और कहें कि उन्होंने अपने मायके का कर्ज उतार दिया है। इसी रस्म को झनक करने से मना कर देगी। अनिरुद्ध भी झनक का साथ देता नजर आएगा। इसके बाद अप्पू दी की विदाई हो जाएगी। 

आदित्य से फोन पर बात करेगी झनक

विदाई के बाद, झनक के पास आदित्य कपूर का कॉल आएगा। अनिरुद्ध आदित्य का ये कॉल देख लेगा। उसे इस बात से जलन होगी। वहीं, झनक आदित्य से बात करने के लिए अलग हटकर जाएगी। आदित्य झनक को वापस मुंबई बुलाएगा। झनक को वो फिल्म के लिए मुंबई बुला रहा है। इधर अनिरुद्ध चुपचाप से झनक के पीछे से उसकी बात सुनने के लिए खड़ा होगा। वो झनक को ये कहते सुनेगा कि वो अपने बच्चे की पहचान साबित करके रहेगी। 

झनक पर बरसेगा अनिरुद्ध

झनक की बात सुनकर अनिरुद्ध उससे कहेगा कि वो जबरदस्ती अपनी बात को मनवा नहीं सकती है। वहीं, अनिरुद्ध कहेगा कि वो झनक से नफरत करता है। वो कहेगा कि उसकी वजह से अर्शी से उसके रिश्ते खराब हो गए और फिर भी वो उसपर इस तरह के आरोप लगा रही है। 

बस्ती में उड़ेगा अप्पू दी का मजाक

वहीं, सीरियल गॉसिप की मानें तो आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अप्पू दी बोस हाउस छोड़कर अपने ससुराल पहुंचेंगी। अप्पू दी जब बस्ती में पहुंचेंगी तो आसपास के लोग अप्पू दी की दिमागी हालत का मजाक उड़ाएंगे। हालांकि, ललॉन अप्पू दी के साथ खड़ा रहेगा और सभी को जवाब देगा। 

ये भी पढ़ें: केबीसी कंटेस्टेंट अमिताभ बच्चन से करने लगी फ्लर्ट, बिग बी बोले- खेल-वेल को मारिए गोली...

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More