Jhanak Spoiler Alert: गुस्साई झनक अनिरुद्ध की मां पर तानेगी त्रिशूल, हैरान रह जाएगा बोस परिवार
2 months ago | 5 Views
स्टार प्लस का सीरियल झनक बेहद दिलचस्प मोड़ पर चल रहा है। इधर अनिरुद्ध की तबीयत खराब होती जा रही है। वहीं, अर्शी अनिरुद्ध पर लगातार बरसती जा रही है। अर्शी की मां भी अनिरुद्ध पर लगातार चिल्ला रही हैं। हालांकि, छोटॉन ने साफ कर दिया है कि वो अनिरुद्ध को पहले अस्पताल लेकर जाएंगे। अर्शी और उसकी मां चाहें तो अपनी गाड़ी से जहां जाना चाहें जा सकती हैं। छोटॉन के इस बर्ताव से अर्शी और उसकी मां और भड़क जाती हैं। अर्शी के जाने के बाद झनक और अनिरुद्ध की मुलाकात होने वाली है।
अनिरुद्ध और झनक की हुई मुलाकात
अर्शी और सृष्टि गुस्से में वहां से चली जाएंगी। दोनों बोस हाउस में जाकर तमाशा करेंगी। वहीं, अर्शी और उसकी मां के जाने के बाद झनक उस रेस्तरां में आएगी। वो जैसे ही रेस्तरां में आएगी तो देखेगी की भीड़ लगी है। वो जब भीड़ को किनारे हटाते हुए आगे पहुंचेगी तो अनिरुद्ध और छोटॉन को वहां पाकर हैरान रह जाएगी। अनिरुद्ध की खराब हालत देखकर झनक छोटॉन से पूरी जानकारी लेगी। इसके बाद, आदित्य और छोटॉन की मदद से झनक उसे अस्पताल लेकर जाएगी।
बोस हाउस में अर्शी का ड्रामा
इधर अर्शी और उसकी मां बोस हाउस पहुंचेंगे। वहां, अर्शी हर किसी से बदतमीजी करेगी। जब अनिरुद्ध की दादी उससे पूछेंगी कि अनिरुद्ध को क्या हुआ है तो वो उन्हें जवाब देगी कि वो एक-एक करके हर किसी को यह नहीं बताएगी कि उसे क्या हुआ है। इतना ही नहीं, अर्शी अनिरुद्ध की बड़ी मां की जमकर बेइज्जती करेगी। वो कहेगी कि वो बेइज्जती के ही लायक हैं।
बोस परिवार का होगा झनक के गुस्से से सामना
अब सीरियल में आपको झनक का रौद्र रूप दिखने वाला है। आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनिरुद्ध की हालत गंभीर हो रही है। झनक अनिरुद्ध के लिए पूजा का फूल लेकर पहुंचेगी। हालांकि, झनक को देखते ही अनिरुद्ध की मां झनक का हाथ पकड़ उसे धक्का देंगी। झनक अनिरुद्ध की मां की ये हरकत देखकर बहुत गुस्से में आ जाएगी। वो वहीं, मंदिर से माता का त्रिशूल उठाकर उनकी तरफ घुमा देगी। झनक का ये रूप देखकर हर कोई हैरान रह जाएगा।
ये भी पढ़ें: Jhanak Spoiler Alert: अनिरुद्ध को आया हार्ट अटैक, फिर हुआ झनक से आमना-सामना
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !