Jhanak Spoiler: झनक के जीवन में आएगा बड़ा तूफान, खो देगी अपना बच्चा
3 months ago | 29 Views
झनक में अबतक आपने देखा कि अनिरुद्ध के पिता का असली चेहरा सबके सामने आ गया है। ललॉन को लेकर सभी घरवाले बोस हाउस में भी पहुंच चुके हैं। बोस हाउस में पहुंचने के सभी लोग अनिरुद्ध के पिता से सवाल-जवाब करेंगे। वहीं, अनिरुद्ध भी अपने पिता से बेहद नाराज है। वो उनसे कहेगा कि उन्हें खुद की गलतियों का एहसास होना चाहिए। इधर अर्शी की मां झनक को बुराभला कहेंगी, लेकिन अनिरुद्ध झनक का स्टैंड लेगा और अर्शी की मां को खरीखोटी सुनाएगा।
बोस हाउस से होगी अप्पू दीदी की विदाई
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अप्पू दी कहेंगी कि उन्हें अब बोस हाउस में नहीं रहना है। ललॉन भी सबसे कहेगा कि वो अब इस घर में कोई रस्म नहीं करेगा। वो बस अप्पू को घरलेकर जाएगा और अब वहीं सारी रस्म करेगा।
अर्शी को होगी जलन
अनिरुद्ध का परिवार शादी की रस्में छोड़कर चला जाएगा। सृष्टि भी वो फंक्शन छोड़कर जाने लगी। अर्शी अनिरुद्ध से बात करेगी। अनिरुद्ध अर्शी से कहेगा कि अगर वो जाना चाहती है तो चली जाए, लेकिन वो अपनी बहन की विदाई कराकर ही आएगा। इसपर अर्शी अनिरुद्ध से कहेगी कि वो जानती है कि अनिरुद्ध वहां झनक की वजह से रुक रहा है। यह बात सुनकर अनिरुद्ध अर्शी पर भड़क जाएगा।
झनक को हो जाएगा मिसकैरेज, मुंबई पहुंचेगा अनिरुद्ध?
सीरियल गॉसिप की मानें तो आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि झनक कोलकाता से मुंबई वापस चली जाएगी। मुंबई पहुंचकर झनक की तबीयत अचानक खराब हो जाएगी। आदित्य उसे अस्पताल में भर्ती करवाएगा। झनक को अस्पताल में भर्ती करवाने के बाद आदित्य अनिरुद्ध को कॉल करेगा और उसे तुरंत मुंबई आने को कहेगा।आनेवाले एपिसोड में देखने को मिल सकता है कि झनक मिसकैरेज की वजह से अपना बच्चा खो देगी। क्या अब अनिरुद्ध देगा झनक का साथ?
ये भी पढ़ें: YRKKH Spoiler: अभिरा ने ले लिया बहुत बड़ा चैलेंज, क्या संगीत सेरेमनी में नाचेंगी दादी सा?
#