
Jhanak Spoiler: झनक के ऊपर मंडरा रहा बड़ा खतरा, क्या अनिरुद्ध को चलेगा पता?
1 month ago | 5 Views
स्टार प्लस के सीरियल झनक में अबतक आपने देखा कि झनक विहान के घर से भाग गई है। वो दो अनजान लोगों के साथ उनके घर पहुंच गई थी, लेकिन अब झनक के जीवन में बहुत बड़ी मुसीबत आनेवाली है। झनक जिन अनजान लोगों के साथ उनके घर गई थी। अब वही झनक को किसी दूसरी महिला को बेच देंगे। झनक को अनजान शख्स बिना बताए उस महिला के पास ले जाएगा। झनक को जगह थोड़ी अजीब लगेगी, लेकिन वो फिर भी उस शख्स की बातों में आ जाएगी।
बड़ी मुसीबत में फंसी झनक
झनक को पता होता है कि वो वहां बच्चों को पढ़ाने जा रही है, लेकिन जब झनक वहां पहुंचती है तो उसे कुछ अजीब सा लगेगा। वो बहुत से सवाल करेगी, लेकिन फिर भी उस मुसीबत से बच नहीं पाएगी। झनक जैसे ही कमरे में जाएगी, उसे सब समझ में आने लगेगा। वो वहां से भागने की कोशिश करेगी, लेकिन जैसे ही वो दरवाजे के पास पहुंचेगी, दरवाजा बंद हो जाएगा। अब देखना दिलचस्प हो जाएगा कि झनक इस मुसीबत से कैसे निकलेगी।
बिपाशा की बात सुनकर अर्शी हुई परेशान
इधर बोस परिवार में अर्शी और बिपाशा के बीच तीखी बहस होगी। बिपाशा और लाल कहेंगे कि झनक अर्शी से बेहतर थी। अर्शी ये सुनने के बाद बहुत परेशान हो जाएगी। उसकी तबीयत खराब होने लगी। इसके बाद, अर्शी अपने पिता को फोन करेगी। वो अपने पिता से भी पूछेगी कि झनक के बारे में वो क्या सोचते हैं। अर्शी के पिता पूछेंगे कि वो ये सब सवाल क्यों कर रही है।
अर्शी के पिता हुए उससे नाराज
अर्शी अपने पिता को इस सवाल का सीधा-सीधा जवाब तो नहीं देगी, लेकिन वो अपने पिता को बताएगी कि कैसे उसने झनक की सच्चाई विहान के परिवार को बताई। वो बताएगी कि शायद झनक वहां से खुद घर छोड़कर चली गई है। इतना सुनते ही अर्शी के पिता उससे नाराज हो जाएंगे। अपने पिता की नाराजगी अर्शी को और ज्यादा परेशान करेगी।
ये भी पढ़ें: YRKKH Twist: अभिरा के हाथ लगेगी शिवानी और माधव की फोटो, आरके के घर जाएंगी दादी-सा