Jhanak: झनक की बोस हाउस में होगी वापसी, परिवार को देगी धमकी

Jhanak: झनक की बोस हाउस में होगी वापसी, परिवार को देगी धमकी

1 month ago | 5 Views

स्टार प्लस के शो झनक में अबतक आपने देखा कि बोस हाउस में झनक का श्राद्ध हो गया है। हर किसी को यकीन हो गया कि झनक अब इस दुनिया में नहीं रही है। हालांकि, न्यूजपेपर में एक नई लड़की के डांस की बात सुनकर अप्पू दीदी, मृणालिनी और छोटॉन को शक होगा। वो झनक का डांस प्रोग्राम देखने जाएंगे। वहीं, आदित्य भी अनिरुद्ध के साथ वो डांस प्रोग्राम देखने जा रहा है। इधर , अनिरुद्ध के माता-पिता, भाई-भाभी और अर्शी भी उस डांस प्रोग्राम में पहुंचेंगे।

सबसे अपनी पहचान छिपा रही है झनक

आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि जब झनक के चेहरे से घूंघट हटेगा तो हर कोई हैरान रह जाएगा। अनिरुद्ध झनक का नाम लेगा, लेकिन असली बृजभूषण कहेंगे कि वो झनक नहीं बल्कि उनकी बेटी नौतुन है। वहीं, झनक भी सबसे अपनी पहचान छिपाने का फैसला ले चुकी है।

बोस परिवार से बदला लेगी झनक, दिवाली में होगा धमाका

झनक का दिवाली स्पेशल एपिसोड बहुत ही दिलचस्प होने वाला है। बोस हाउस में दिवाली पार्टी हो रही होगी, तभी झनक वहां पर घूंघट में आएगी। झनक सबके सामने अपना घूंघट हटाएगी। हर कोई उसे देखकर हैरान रह जाएगा। झनक कहेगी कि उसकी मां को उन लोगों ने खुद की जान लेने पर मजबूर कर दिया। इतना ही नहीं, वो कहेगी कि उन लोगों ने उसे भी मारने की कोशिश की है। अब वो सबसे एक एक करके बदला देगी।

अपना परिवार या झनक? किसे चुनेगा अनिरुद्ध

झनक सबसे बात कर ही रही होगी, तभी पीछे से अनिरुद्ध आ जाएगा। झनक अनिरुद्ध के सामने एक बहुत कठिन चुनाव रखने वाली है। वो अनिरुद्ध से कहेगी कि उसे अपने परिवार और उसके बीच किसी एक को चुनना होगा। अनिरुद्ध जो अभी तक सबके खिलाफ जाकर झनक के लिए लड़ रहा है, क्या वो अब अपने परिवार को छोड़कर झनक को चुनेगा?

ये भी पढ़ें: Anupama Spoilers: अनुपमा में आएंगे 3 धमाकेदार ट्विस्ट, राही पर लगेगा चोरी का आरोप

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# झनक     # सीरीयल    

trending

View More