
Jhanak: झनक ने अपनी सास को दिया जवाब, हैरान रह गया विहान
2 months ago | 5 Views
स्टार प्लस के सीरियल झनक में विहान के घर में नया ड्रामा देखने को मिलेगा। झनक डांस कर रही होती है तो विहान की छोटी भाभी झनक की सास को उसके कमरे में ले जाएगी। झनक की सास जैसे ही झनक के कमरे में आएगी, झनक के होश उड़ जाएंगे। वो उसके कमरे में आते ही उसपर चिल्लाने लगती है। उस वक्त कमरे में विहानी की बड़ी भाभी, बहन और उसकी भतीजियां मौजूद होती हैं। झनक को डांस करता देख विहान की मां विहान को आवाज देती हैं।
झनक पर फूटा विहान की मां का गुस्सा
वो झनक के पैरों में घुंघरू देख बहुत बुरी तरह नाराज हो जाती हैं। वो सबसे पूछती हैं कि उनके घर में घुंघरू कैसे आए? वो बार-बार ऐसा पूछती हैं। उनकी बेटी कहेगी कि उसके पति ने उसे घुंघरू लाकर दिए। वो अपनी बेटी को भी डांट लगाती हैं। झनक की सास साफ करती हैं कि इस घर में कोई डांस नहीं कर सकता है।
झनक देगी सास को जवाब
झनक अपनी सास की बात मानने की जगह उन्हें बिना डरे जवाब देगी। वो कहेगी कि उसे डांस पसंद है और वो अपने कमरे में डांस करेगी। उसको उसके कमरे में डांस करने से कोई नहीं रोक सकता है। झनक की सास झनक जवाब सुनकर हैरान रह जाएगी। विहान भी झनक को समझाएगा कि जवाब ना दे। पर झनक विहान की मां की बात नहीं सुनेगी।
नए एपिसोड का प्रोमो
अब आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि झनक विहान की भतीजियों को अपनी सास की नजर से बचाकर उन्हें स्कूल में डांस करवाने ले जाएगी। विहान की बड़ी भाभी को भी झनक अपने साथ चलने की बात करेगी, लेकिन विहान की बड़ी भाभी उसके साथ जाने से मना कर देंगी। वो कहेंगी कि झनक जैसी हरकतें कर रही है, उनको झनक पर भरोसा नहीं है। अभी तक झनक के साथ विहान की बड़ी भाभी खड़ी थीं, लेकिन अब वो भी झनक का साथ छोड़ने की बात कर रही हैं।
ये भी पढ़ें: Sky Force Day 2: अक्षय कुमार की स्काई फोर्स में बड़ा उछाल, दूसरे दिन कमाए इतने करोड़"Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!"