जय सोनी क्या अभिनव बनकर कर रहे ये रिश्ता क्या कहलाता है में वापसी? समृद्धि के साथ फोटो वायरल
3 months ago | 36 Views
टीवी के पॉपुलर शो में से एक है ये रिश्ता क्या कहलाता है। काफी सालों से यह शो चल रहा है और दर्शकों का प्यार भी इस शो के लिए बरकरार है। अब हाल ही में सोशल मीडिया पर जय सोनी की ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट से फोटोज वायरल हो रही हैं। वह समृद्धि शुक्ला के साथ नजर आ रहे हैं। इन फोटोज को देखने के बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि कहीं अभीरा के पिता अभिनव की शो में दोबारा एंट्री तो नहीं होने वाली।
अभीरा के साथ दिखे अभिनव
दरअसल, अभीरा का किरदार निभाने वालीं समृद्धि शुक्ला ने जय के साथ कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं। इन फोटोज में समृद्धि दुल्हन के लुक में नजर आ रही हैं। समृद्धि ने जय के साथ फोटो शेयर कर लिखा कि देखो कौन आया है आज। जय बाकी स्टार कास्ट के साथ भी नजर आ रहे हैं। इन फोटोज को देखकर ही फैंस कयास लगा रहे हैं कि कहीं जय वापस शो में एंट्री तो नहीं लेने वाले।
फैंस चाहते हैं जय की वापसी
वैसे कहा तो ऐसा भी जा रहा है कि जय वापस नहीं आ रहे हैं। लेकिन इन फोटोज को देखने के बाद अब फैंस चाहते हैं कि वह वापस आ जाएं। दरअसल, जय ने जब शो छोड़ा था तब फैंस काफी दुखी हुए थे जबकि तब जय को शो में थोड़ा ही समय हुआ था काम करते हुए। सोशल मीडिया पर शो के मेकर्स से गुहार लगाई गई कि जय को शो में ही रखा जाए।
क्या था जय का किरदार
जय के किरदार के बारे में बता दें कि वह अभिनव का किरदार निभाते थे जो अभिमन्यु और अक्षरा के अलग होने के बाद आता है। जब अभिमन्यु, अक्षरा को छोड़ देता है तब अक्षरा और अभिनव साथ हो जाते हैं और दोनों अभीर की साथ में परवरिश करते हैं। दोनों की लव स्टोरी शुरू ही होती है कि फिर अभिनव का एक्सीडेंट से निधन हो जाता है। इसके बाद अक्षरा को पता चलता है कि वह अभिनव के बच्चे की मां बनने वाली है और फिर वह अभीरा को जन्म देती है।
ये भी पढ़ें: Anupama Spoiler: तोषू-पाखी को बाहर फेंक देगी अनुपमा, वजह जानकर खौल उठेगा आपका भी खून
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#