ईशा ने रुपाली गांगुली से पहली मुलाकात का खुलासा किया, कहा- उसने मेरी मां के चहरे पर खरोंचा और...

ईशा ने रुपाली गांगुली से पहली मुलाकात का खुलासा किया, कहा- उसने मेरी मां के चहरे पर खरोंचा और...

1 month ago | 5 Views

टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली को टीवी शो अनुपमा से एक नई पहचान मिली है। इस शो में रुपाली 'अनुपमा' का संस्कारी किरदार निभा रही हैं। लेकिन इन दिनों रुपाली अपने नेगेटिव इमेज के चलते चर्चा में बनीं हैं। रुपाली की सौतेली बेटी ईशा वर्मा एक के बाद एक उन पर गंभीर आरोप लगा रही हैं। पहले ईशा ने रुपाली पर अपने पिता संग अफेयर का आरोप लगाया तो अब उन्होंने एक्ट्रेस पर एक और गंभीर आरोप लगाया है। ईशा ने रुपाली संग अपनी पहली मुलाकात का खुलासा किया है।

बेहद डरावनी थी रुपाली संग ईशा की पहली मुलाकात

रुपाली गांगुली की सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने हाल ही में बॉलीवुड शादिस को अपना इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में ईशा ने अपने पिता की तीसरी पत्नी यानी सौतेली मां रुपाली गांगुली संग अपनी पहली मुलाकात के बारे में खुलासा किया। ईशा ने बताया, "वह मुंबई में मेरे दादा-दादी के अपार्टमेंट में आई और चिल्लाने लगीं और मेरी मम्मी से लड़ने के दौरान ही उन्हें मारने लगी। उसने मेरी मां के चेहरे पर खरोंच भी मारी और इस तरह यह सब शुरू हुआ। मुझे आज भी अच्छे से याद है कि मैं बहुत डरी हुई थी। ऐसा लगा जैसे विलेन आ गया हो, जिसके बारे में मैंने इतने सालों से सुना था, वह मेरे सामने आ गया। अपनी मां को चोट पहुंचाना देखना और उससे गुजरना मेरे लिए बहुत भयानक था।"

दुनिया से सच छुपाना चाहती थीं रुपाली

ईशा वर्मा ने आगे कहा, 'वह लंबे समय से दुनिया को अश्विन वर्मा की बेटी होने के बारे में सच बताना चाहती थीं। हालांकि, उस वक्त वो काफी छोटी थीं, लकिन अब वह बड़ी हो गई हें और उन्हें किसी का डर नहीं है। उनके पिता उनकी जिंदगी में नहीं रहना चाहते हैं तो कोई बात नहीं। लेकिन वो बहुत कुछ मिस कर रही हैं।' ईशा ने ये भी बताया कि अश्विन की पहली शादी के बारे में जब सच्चाई मीडिया के सामने आई तो रुपाली ने इस पर पहले तो चुप्पी साधे रहीं। इसके बाद जब मैंने अपने पिता के सीने से लगकर पोज देते हुए तस्वीर शेयर की तब उन्होंने ये दिखाने की कोशिश करी की वो इस सच्चाई से बेपरवाह हैं।

रुपाली ने मीडिया को शांत करने की कोशिश की

ईशा ने ये भी बताया, 'मेरे पिता और रूपाली ने कभी नहीं सोचा था कि मैं कुछ बोलूंगी, क्योंकि उन्होंने मुझे चुप कराने की बहुत कोशिश की। उन्होंने हमेशा स्थिति को हेरफेर किया। रुपाली ने वास्तव में सभी समाचार मीडिया को शांत करने की कोशिश की।'

ये भी पढ़ें: Jhanak Spoiler Alert: अनिरुद्ध को जाल में फंसाएगी झनक? अर्शी को लगेगा धक्का

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# अनुपमा     # रुपालीगांगुली     # अनु    

trending

View More