
अनुपमा में आया हाई वोल्टेज सास-बहू ड्रामा, राही और मोटी बा में शुरू हुई तीखी तकरार
2 months ago | 5 Views
टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो वीडियो मेकर्स ने रिलीज कर दिया है। सीरियल के बुधवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा और उसका पूरा परिवार जब पहली बार कोठारी निवास पहुंचा होगा, तब राही को आरती करनी होगी। अनुपमा बड़ी चालाकी से अपनी बेटी को आरती और पूजा के स्टेप बताती जाएगी और वह एक-एक करके सब कुछ कर लेगी। सभी लोग राही से बहुत प्रभावित होंगे। लेकिन फिर जब सभी साथ में बैठे होंगे तब नाश्ते के दौरान शुरू हो जाएगा इशारों-इशारों में अपने अंदर का जहर उगलने का सिलसिला।
डिनर डेबल पर शुरू हो जाएगी बहस
सबसे पहले पराग कोठारी तलाक की बात छेड़ेगा। वह इशारों-इशारों में अपने बेटे प्रेम को यह बताना चाह रहा होगा कि वह अभी भी चाहे तो राही और इस फटीचर परिवार से मुक्ति पा सकता है। साथ ही साथ उसका इशारा अनुपमा की ओर भी होगा कि वह ऐसा ना समझे कि प्रेम की क्योंकि उससे घर में शादी हो गई है तो वह जो मर्ची चाहे कर सकती है। पराग कोठारी और उसके परिवार के पास हमेशा ही उनके बेटे का तलाक करवाने के बाद अनुपमा के परिवार से अलग होने का विकल्प उपलब्ध है।
राही और मोटी बा में होगी तीखी बहस
बात आगे बढ़ेगी और मोटी बा शादी के बाद बहू को कैसे रहना चाहिए, इस बारे में ज्ञान देना शुरू कर देगी। वह बताएगी कि लड़कियों को लड़कियों की तरह रहना चाहिए। पराग कोठारी की मां यानि राही की दादी सास बताएगी कि कैसे शादी के बाद लड़की को घर पर रहकर परिवार का ध्यान रखना चाहिए, सास-ससुर की सेवा करनी चाहिए और खाना बनाना चाहिए। वह बताएगी कि कैसे मर्द की अपनी जिम्मेदारियां होती हैं और औरत की शादी के बाद अपनी जिम्मेदारियां होती हैं, लेकिन इस बात पर राही असहमति जताते हुए कहेगी कि लड़कियां भी काम कर सकती हैं।
प्रेम की फैमिली ले आई कहानी में ट्विस्ट
राही कहेगी कि आज के वक्त में लड़कियों को भी बाहर काम करना पड़ता है। तब उसकी दादी सास उससे कहेंगी कि अगर कोई मजबूरी हो तो बिलकुल लड़की की बाहर काम कर सकती है, वरना उसे घर में रहकर परिवार को ही संभालना चाहिए। जाहिर तौर पर राही और उसकी दादी सास के बीच बनने वाली नहीं है, लेकिन दोनों के बीच की तकरार कहानी को क्या मोड़ देगी यह देखना दिलचस्प होगा। बता दें कि प्रेम के परिवार की एंट्री के बाद अनुपमा सीरियल की टीआरपी में काफी सुधार आया है।
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# अनुपमा # सीरियल