रुपाली गांगुली के शो में होगी टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस की एंट्री, अनुपमा से होगा खास रिश्ता
2 months ago | 5 Views
रुपाली गांगुली के शो ‘अनुपमा’ में एक और एक्ट्रेस की एंट्री होने वाली है। ये एक्ट्रेस ‘हिटलर दीदी’, ‘साड्डा हक’, ‘थोड़ा-सा बादल थोड़ा-सा पानी’ आदि सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। वहीं अब ‘अनुपमा’ में जानकी बेन का किरदार निभाने वाली हैं। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस एक्ट्रेस का नाम सेजल शाह है और वह ‘अनुपमा’ में पॉजिटिव रोल निभाने वाली हैं।
सेजल ने की खबर की पुष्टि
IWM Buzz.com को दिए इंटरव्यू में खुद सेजन शाह ने इस बात की पुष्टि की है। सेजन शाह ने कहा, “हां! मैं ‘अनुपमा’ में एक दमदार किरदार निभाने वाली हूं। हालांकि, मैं इस किरदार के बारे में ज्यादा चीजें अभी शेयर नहीं कर सकती हूं।” कहा जा रहा है कि सेजल शाह शो में अनुपमा के ब्रांड ‘मां की रसोई’ को आगे बढ़ाने में उसकी मदद करेगी।
द्वारका पहुंची अनुपमा
आज के एपिसोड में दिखाया जाता है कि अनुपमा अपनी बेटी आध्या को ढूंढने के लिए द्वारका जाती है। द्वारका पहुंचते ही अनुपमा का पर्स चोरी हो जाता है। आध्या (जिसने अपना नाम बदलकर राही रख लिया है), अनुपमा को तो नहीं देख पाती है, लेकिन उसका पर्स बचाने चोर के पीछे जरूर भागती है। वहीं अनुपमा, प्रेम (शिवम खजुरिया) के साथ स्कूटी से चोर का पीछा करती है। बता दें, अनुपमा ने द्वारका के उसी आश्रम में रूम बुक किया है जिस आश्रम में आध्या रहती है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि जब आध्या और अनुपमा की मुलाकात होगी तब क्या होगा।
ये भी पढ़ें: एंटीलिया में धूमधाम से मना छोटी बहू राधिका का जन्मदिन, जेठ आकाश ने केक खाने से किया मना, वीडियो में नजर आई वजह
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !