असित मोदी से झगड़े और कॉलर पकड़ने पर दिलीप जोशी ने दिया जवाब, बोले- मुझे बहुत दुख है कि..
1 month ago | 5 Views
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के एक्टर दिलीप जोशी ने अब प्रोड्यूसर असित मोदी के साथ झगड़े की खबर का खंडन किया है। उनका कहना है कि खबर झूठ है और शो से जलने वाले इसे फैला रहे हैं। सीरियल से जुड़े सोर्स के हवाले से खबर आई थी कि छुट्टी के लिए दोनों भिड़ गए। दिलीप ने असित की कॉलर पकड़ ली थी।
दुख है कि ऐसी बातें हो रही हैं
टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक, जो अफवाहें फैल रही हैं मैं उनको क्लीयर कर देना चाहता हूं। मीडिया में मेरे और असित भाई के बारे में कुछ खबरें चल रही हैं, वो पूरी तरह से झूठी हैं। मुझे बहुत दुख है कि इस तरह की बातें की जा रही हैं। दुख की बात है कि नेगेटिविटी फैलाई जा रही है। वो भी ऐसी चीज को लेकर जिसने मुझे इतने साल तक खुशी दी। हर टाइम कोई अफवाह उड़ती है तो लगता है कि हम लगातार एक्सप्लेन कर रहे हैम कि ये पूरी तरह से गलत हैं। हम थक गए हैं और फ्रस्ट्रेशन होने लगा है कि क्योंकि ये सिर्फ हमारे बारे में नहीं बल्कि उन सारे फैन्स से जुड़ा है जो शो को प्यार करते हैं और ये सब पढ़कर परेशान हो जाते हैं।
असित भाई को बदनाम करने की कोशिश
दिलीप जोशी बोले, 'पहले भी अफवाहें थीं कि मैं शो छोड़ रहा हूं, जो कि पूरी तरह से झूठी हैं। अब लगता है कि हर कुछ हफ्तों बाद एक नई कहानी असित भाई को किसी तरह से बदनाम करने की कोशिश करने लगती है। कई बार तो समझ नहीं आता कि कि क्या लोग शो के लगातार सफल होने से जलकर ऐसा कर रहे हैं। नहीं पता कि ये सब कहानियां फैलाने के पीछे कौन है बस इतना कहना चाहता हूं कि मैं यही हूं। मैं उतने ही प्यार और दिल लगाकर हर दिन शो कर रहा हूं और कहीं नहीं जा रहा। मैं इतने लंबे तक इस खूबसूरत जर्नी का हिस्सा रहा हूं और इससे जुड़ा रहूंगा।'
क्या थीं रिपोर्ट्स
बता दें कि न्यूज18 की रिपोर्ट में था कि शो से जुड़े सोर्स ने बताया था कि दिलीप जोशी और असित मोदी के बीच अगस्त में झगड़ा हुआ था। दिलीप को छुट्टियां चाहिए थीं और असित इस पर बात नहीं कर रहे थे। गुस्से में दिलीप जोशी ने उनका कॉलर पकड़ लिया था।
ये भी पढ़ें: दिलीप जोशी ने पकड़ी असित मोदी की कॉलर, दी थी शो छोड़ने की धमकी, बाहर आई झगड़े की खबर
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# तारकमेहताकाउल्टाचश्मा # जेठालाल # दिलीपजोशी