दिलीप जोशी ने पकड़ी असित मोदी की कॉलर, दी थी शो छोड़ने की धमकी, बाहर आई झगड़े की खबर

दिलीप जोशी ने पकड़ी असित मोदी की कॉलर, दी थी शो छोड़ने की धमकी, बाहर आई झगड़े की खबर

1 month ago | 5 Views

तारक मेहता का उल्टा चश्मा लंबे समय से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है। इस बीच इसके कई अहम किरदार शो छोड़कर जा चुके हैं। दिलीप जोशी शो के लीड एक्टर्स में से हैं। वह जेठालाल का किरदार निभा रहे हैं। अब शो से जुड़े एक सोर्स ने बताया है कि दिलीप जोशी की भी असित मोदी से जोरदार बहस हो चुकी है। यहां तक कि बात हाथापाई तक पहुंच गई थी और दिलीप जोशी ने शो छोड़ने की धमकी दे डाली थी।

छुट्टी पर हुई बहस

एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिलीप जोशी और असित मोदी के बीच झगड़ा अगस्त के महीने में हुआ था। दोनों के बीच छुट्टियों को लेकर गरमागरम बहस हो गई थी। सोर्स के मुताबिक, दिलीप उनसे बात करने के लिए इंतजार कर रहे थे लेकिन वह इस पर बात करने को राजी नहीं थे। इस बात पर दिलीप जोशी भड़क गए।

दिलीप ने पकड़ी कॉलर!

प्रोडक्शन से जुड़े सोर्स ने न्यूज18 को बताया, 'कुश शाह के शूट का लास्ट दिन था। दिलीपजी असित के वापस आने और छुट्टियों के लिए उनसे बात करने का इंतजार कर रहे ते। लेकिन असित भाई आए और सीधे कुश से मिलने पहुंच गए। इससे दिलीपजी को अच्छा नहीं लगा। दिलीपजी बहुत नाराज हो गए और दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। दिलीपजी ने असित मोदी की कॉलर भी पकड़ ली और शो छोड़ने की धमकी देने लगे। हालांकि असित भाई ने उनको शांत किया। ये नहीं पता कि दोनों ने अपना झगड़ा कैसे निपटाया।' हालांकि रिपोर्ट सोर्स के हवाले से है। दिलीप जोशी या असित मोदी की तरफ से कोई ऑफिशियल कमेंट नहीं है।

ये भी पढ़ें: भूल भुलैया से टक्कर लेकर गलती कर दी…अनीस बज्मी और आमिर खान की बातें लीक

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# तारक मेहता का उल्टा चश्मा     # दिलीप जोशी    

trending

View More