
CID: नए ACP ने उड़ाया दया-अभिजीत का मजाक, कहा-कब तक प्रद्युमन की मौत पर आंसू बहाओगे
10 days ago | 5 Views
टीवी का सबसे पॉपुलर शो CID कई सालों से ऑडियंस का फेवरेट शो बना हुआ था। शो के किरदारों ने अपनी अलग जगह बनाई थी। लेकिन इतने सालों से ACP प्रद्युमन का किरदार निभाने वाले एक्टर शिवाजी साटम को रिप्लेस करते हुए अब एक्टर पार्थ समथान नए ACP बन टीम चला रहे हैं। टीवी चैनल ने अब शो के नए एपिसोड के कुछ वीडियो शेयर किए हैं जिसमें इंस्पेक्टर अभिजीत और दया नए ACP आयुष्मान के ऑर्डर्स का पालन करते दिख रहे हैं। दोनों के बीच ये बातूनी जंग ऑडियंस को इम्प्रेस करने वाली है।
नए प्रोमो में देखा जा सकता है कि ACP आयुष्मान कहते हैं, 'कब तक ACP प्रद्युमन की मौत पर आंसू बहाओगे, ये जो दर्द है, इमोशंस, आंसू, इन सब की पोटली बनाकर ऑफिस के बाहर लटका कर आया करो। चलो अब काम करो', इन वीडियोज को देखकर लग रहा है कि टीम को नए ACP आयुष्मान कुछ खास पसंद नहीं आ रहे हैं।
दूसरे वीडियो प्रोमो में ACP आयुष्मान टीम से कहते हैं, 'मैं एक ही चीज से इम्प्रेस होता हूं वो है रिजल्ट', इसके जवाब में दया कहता है, 'आप फिक्र मत कीजिए सर, बस कुछ ही दिनों की बात है रिजल्ट आपके सामने होंगे। CID की गोली और बर्बोसा का सर', आगे ACP आयुष्मान कहते हैं, 'आप लोग CID ऑफिसर्स हैं कोई गैंगस्टर नहीं'।
बता दें, CID करीब 25 सालों से लगातार ऑडियंस को एंटरटेन करता आ रहा है। इतने सालों में कई नए चेहरे शो का हिस्सा बने हैं। लेकिन पुराने एक्टर्स अपने औदे पर बने हुए थे। हाल में शो में एक बड़ा बदलाव किया गया। शो की पहचान कहे जाने वाले एक्टर शिवाजी साटम को शो से बाहर कर दिया गया। एक्टर शो में सबसे पॉपुलर ACP प्रद्युमन का किरदार निभा रहे हैं। उनके वनलाइनर्स काफी पॉपुलर हुए। अब नए ACP आयुष्मान के किरदार में पार्थ समथान को ऑडियंस कितना पसंद करेगी ये देखना मजेदार होने वाला है।
ये भी पढ़ें: Spoiler: अनुपमा के घर के आगे पराग का होगा एक्सीडेंट, इत्तेफाकन सामने आएगा राघव और फिर...Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# CID # सीरियल