
बिपाशा ने झनक के खिलाफ चली नई चाल, अनिरुद्ध की मां को दिखाई कौन सी तस्वीर?
2 months ago | 5 Views
स्टार प्लस के सीरियल झनक में अबतक आपने देखा कि अर्शी ने सबके सामने कहा है कि झनक छोटॉन की शादी में नहीं जाएगी। झनक ने उसकी बात मान भी ली है, लेकिन छोटॉन और अनिरुद्ध चाहते हैं कि झनक उनकी शादी में जाए। आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनिरुद्ध झनक से इस बारे में बात करना चाहता है। वो झनक को बात करने के लिए रोकेगा भी, लेकिन झनक उससे कोई भी बात करने के लिए मना कर देगी।
अनिरुद्ध और झनक अकेले में करेंगे बात
अनिरुद्ध झनक को बात करने के लिए रोकेगा, लेकिन झनक उससे कहेगी कि उसे अकेले में उससे बात नहीं करनी चाहिए। अगर कोई देखेगा तो सवाल उठेंगे। झनक के मना करने के बाद भी अनिरुद्ध झनक से बात करेगा। वो उससे कहेगा कि उसे छोटॉन की शादी में आना चाहिए। झनक अनिरुद्ध की बात मान जाएगी, लेकिन वो उससे कहेगी कि वो तभी छोटॉन की शादी में आएगी अगर अर्शी को इस चीज से दिक्कत नहीं होगी।
बिपाशा चलेगी नई चाल
अनिरुद्ध और झनक बात कर रहे होंगे कि वहां बिपाशा और लाल आ जाएंगे। बिपाशा झनक और अनिरुद्ध से पूछेगी कि वो यहां क्या कर रहे हैं। अनिरुद्ध बिपाशा से कहेगा कि आपको क्या लग रहा है कि हम क्या कर रहे हैं? इसके बाद वो कहेगा कि वो दोनों बात कर रहे हैं और इसमें कुछ गलत नहीं है। बिपाशा उस वक्त कुछ नहीं कहेगी, लेकिन अनिरुद्ध और झनक की तस्वीर खींच लेगी।
बिपाशा ये तस्वीर अनिरुद्ध की मां को दिखाएगी। तनुजा वो तस्वीर लेकर झनक के पास जाएगी। वो उससे पूछेंगी कि वो अनिरुद्ध के कान में कौन सा मंत्र फूंक रही है। झनक उससे कहेगी कि आप ये सवाल अपने बेटे से जाकर पूछे। इसके बाद अनिरुद्ध की मम्मी झनक को धमकी देते हुए कहेंगी कि उसे अनिरुद्ध से दू
ये भी पढ़ें: Jhanak Spoiler: झनक को साथ चलने को कहेगा विहान, अनिरुद्ध को लगेगा झटका
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!