तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को छोड़ने जा रहे आत्माराम भिड़े? एक्टर ने फैंस को खुद बताया सच
3 months ago | 34 Views
तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी पर सबसे ज्यादा लंबे वक्त तक चलने वाला शो है। यह शो साल 2008 से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है। शो के एक-एक किरदार लोगों को खूब पसंद आते हैं। हालांकि, इस शो को कई किरदार छोड़ कर जा चुके हैं। वहीं,कई बार सोशल मीडिया पर कुछ एक्टर्स को लेकर अफवाहें भी आती रहती हैं। अब शो के आत्माराम भिड़े को लेकर खबर आई है कि वो शो छोड़कर जाने वाले हैं। इन अफवाहों की सच्चाई खुद भिड़े मास्टर ने बताई है।
क्यों उड़ी भिड़े के शो छोड़ने की अफवाह?
दरअसल, यूट्यूब पर आत्माराम का किरदार निभाने वाले मंदार चंदवादकर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक्टर की हाथ जोड़ते हुए फोटो लगी है। उसपर लिखा है कि वो मेकर्स का पर्दाफाश कर रहे हैं और उन्होंने शो छोड़ दिया है। इसी वीडियो के बाद मंदार ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने इन खबरों को झूठा बताया है।
भिड़े ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की वीडियो
मंदार चंदवादकर ने जो वीडियो पोस्ट किया- "नमस्कार दर्शकों, सबसे पहले आप सभी को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं। ये वीडियो जश्न के बारे में नहीं है बल्कि मैं कुछ शेयर करना चाहता हूं। बहुत से लोगों ने ये वीडियो देखा होगा, जिसपर थंबनेल लगा है- गोली को निकाला गया, आज तारक मेहता का उल्टा चश्मा का पूरा सच बोलूंगा, दया भाभी नहीं आएंगी, मैं भी शो छोड़कर जाउंगा। मुझे वो वीडियो देखकर शौक भी लगा और दुख भी हुआ कि कैसे लोग सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। आपने जो तस्वीरें वीडियो में देखीं वो मेरे लाइव स्ट्रीम की है जो मैनें शो के 16 साल पूरे होने पर किया था। यह सब अफवाहें हैं।"
इस वीडियो को पोस्ट करते हुए मंदार ने कैप्शन लिखा- "प्लीज अफवाहों में यकीन ना करे…और प्लीज इसे फैलाएं नहीं…तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो साल 2008 से आपका मनोरंजन कर रहा है और आनेवाले सालों में भी ऐसा होता रहेगा…बस आपको सत बताना चाहता था इसलिए ये रील पोस्ट की।"
ये भी पढ़ें: Jhanak Spoiler Alert: शो में हुई एक नई एंट्री, अप्पू दी की लव स्टोरी में होगा बड़ा ड्रामा
#