अनुपमा के मेकर्स ये रिश्ता क्या कहलाता है-2 से कॉपी कर रहे हैं एक-एक सीन, लोगों ने शेयर किया सबूत

अनुपमा के मेकर्स ये रिश्ता क्या कहलाता है-2 से कॉपी कर रहे हैं एक-एक सीन, लोगों ने शेयर किया सबूत

1 month ago | 5 Views

रुपाली गांगुली के शो ‘अनुपमा’ को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, सोशल मीडिया पर यूजर्स वीडियो शेयर कर यह दावा कर रहे हैं कि मेकर्स ने ‘अनुपमा’ के राही और प्रेम की लव स्टोरी दूसरे सीरियल से कॉपी की है। जी हां, वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वीडियो शेयर कर इस बात का सबूत भी दे रहे हैं।

किस सीरियल की कहानी कॉपी कर रहे हैं मेकर्स?

यूजर्स का कहना है कि ‘अनुपमा’ के मेकर्स ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है-2’ से सीन कॉपी कर रहे हैं। वे कह रहे हैं कि ‘अनुपमा’ के मेकर्स राही और प्रेम की लव स्टोरी की एक-एक डिटेल नायरा और कार्तिक की लव स्टाेरी से ले रहे हैं। बता दें, दोनों सीरियल राजन शाही के प्रोडक्शन हाउस ‘डायरेक्टर्स कट प्रोडक्शन’ के बैनर तले बन रहे हैं।

क्या बोल रही है पब्लिक?

लोग प्रेम-राही की पहली मुलाकात और अनुपमा-राही के मिलन के वीडियो के साथ कार्तिक-नायरा की पहली मुलाकात और अक्षरा-नायरा के मिलन का वीडियो शेयर कर सबूत दिखा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘ओरिजनल ओरिजनल ही रहेगा।’ दूसरे ने लिखा, “पूरी स्टोरी सेम है। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की अक्षरा की एक्टिंग रियल लग रही थी, लेकिन अनुपमा की फेक लग रही है। क्योंकि इसने कभी आध्या से प्यार किया ही नहीं। नायरा तो अक्षरा की अपनी बेटी थी।” तीसरे ने लिखा, “शुरुआती स्टोरी कॉपी की है, लेकिन आगे कहानी बदल जाएगी क्योंकि राही, नायरा नहीं है।” यहां देखिए लोगों द्वारा शेयर किए जा रहे सबूत।

ये भी पढ़ें: YRKKH Twist: जमकर नाचेंगे अभिरा और अरमान, हॉस्पिटल से आएगा एक कॉल और गम में बदल जाएंगी खुशियां

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# अनुपमा     # सीरियल    

trending

View More