धर्म में नहीं मानती हैं अनुपमा की लीला बा! अल्पना बुच ने कहा- मैं थोड़ी कर्मयोगी इंसान हूं

धर्म में नहीं मानती हैं अनुपमा की लीला बा! अल्पना बुच ने कहा- मैं थोड़ी कर्मयोगी इंसान हूं

2 days ago | 6 Views

टीवी सीरियल अनुपमा टीआरपी लिस्ट में लगातार टॉप पर बना हुआ है। शो की कहानी में लगातार नए ट्विस्ट और टर्न्स आते रहते हैं। कहानी में अभी तक कई बार लीप आ चुका है और पिछले लीप के बाद अनुपमा एक वृद्धाश्रम में रह रही है। पिछले कई सालों से यह शो दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है और इसके हर किरदार की अपनी फैन फॉलोइंग है। हाल ही में गणपति विसर्जन वाला सीक्वेंस शो में दिखाया गया जिसे काफी पसंद किया गया और इसी दौरान कास्ट का एक इंटरव्यू भी हुआ जिसमें उनसे कई सवाल किए गए।

क्या आध्यात्मिक व्यक्ति हैं अनुपमा?

जब अनुपमा सीरियल के कलाकारों से पूछा गया कि क्या आप आध्यात्मिक व्यक्ति हैं? तो अनुपमा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने कहा- हां, बिलकुल। क्योंकि मैं सर्वशक्तिमान की शक्ति में यकीन करती हूं। तोषू, डिंपी, सागर, मीनू, तपिष और अनुज का किरदार निभाने वाले कलाकारों ने भी 'हां' में जवाब दिया। लेकिन किंजल का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस ने कहा कि 'नहीं' मैं आध्यात्मिक नहीं हूं। बापूजी ने कहा- मानो या ना मानो, फर्क नहीं पड़ता।

लीला बा को नहीं है धर्म में यकीन

लेकिन क्या आप एक धार्मिक व्यक्ति हैं? इस सवाल के जवाब में अनुपमा ने कहा- मुझे अपने सनातन धर्म में बहुत यकीन है। जो दुनिया के सबसे पुराने धर्मों में से एक है। आपको जिसमें भी भगवान दिख जाए, उसकी पूजा करें। अनुज कपाड़िया का किरदार निभाने वाले एक्टर गौरव खन्ना ने कहा कि वो धर्म में मानते हैं। तोषू, किंजल, मीनू और तपिश का किरदार निभाने वाले एक्टर्स ने भी हां में जवाब दिया। लेकिन लीला बा का रोल करने वाली एक्ट्रेस अल्पना बुच ने कहा- असल में नहीं। मैं थोड़ी कर्मयोगी इंसान हूं। यानि मैं कर्मों के सिद्धांत में यकीन करती हूं।

भगवान में क्यों है अनुपमा का यकीन?

रुपाली गांगुली से जब पूछा गया कि उन्हें भगवान में यकीन क्यों हैं तो उन्होंने बताया कि उनकी माता वैष्णो में बहुत आस्था है और उन्होंने ऐसा महसूस किया है कि वो जो भी मांगना होता है वो पूरी जिद के साथ ऊपर वाले से मांगती हैं और उन्हें मिला भी है। रुपाली गांगुली ने कहा कि वो मां नहीं बन सकती थीं लेकिन फिर चमत्कार हुआ और वो मां बन पाईं। इसके अलावा उन्हें 'अनुपमा' सीरियल मिलना भी किसी चमत्कार से कम नहीं था। ऐसा जैसे किसी ने लिखा हुआ था कि उनके कमबैक करने का वक्त आ गया है।

ये भी पढ़ें: Anupama Twists: अपने ही बुने जाल में फंस गया पारितोष, अब डिंपी उतारेगी 'घर के नए हेड' का भूत

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More