अनुपमा की डिम्पी ने सागर पारेख को लेकर शेयर की ऐसी तस्वीरें, फैंस बोले- शादी कर लो

अनुपमा की डिम्पी ने सागर पारेख को लेकर शेयर की ऐसी तस्वीरें, फैंस बोले- शादी कर लो

1 month ago | 5 Views

अनुपमा शो में डिम्पी का किरदार निभा चुकीं निशि सक्सेना अब शो से निकल चुकी हैं। निशी को शो में काफी पसंद किया गया था। हालांकि पहले जहां उनके क्यूट अंदाज को पसंद किया गया था, बाद में वह नेगेटिव रोल में हो गई थीं। निशि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और कई पोस्ट करती रहती हैं। अब निशि का नया पोस्ट काफी वायरल हो रहा है क्योंकि इसमें निशि के साथ सागर पारेख नजर आ रहे हैं और उन्होंने जो कैप्शन लिखा है उससे फैंस को दोनों के रिश्ते पर शक हो रहा है।

सागर को क्या बोलीं निशि

निशि ने सागर के साथ कई फोटोज शेयर की हैं जिसमें दोनों के बीच स्पेशल बॉन्ड नजर आ रहा है। सेट से दोनों के मोमेंट्स से लेकर उनकी वेकेशन की फोटोज भी इसमें शामिल हैं। इन फोटोज को शेयर कर निशि ने लिखा, हैप्पी बर्थडे टू माय हैप्पी प्लेस, माय पार्टनर इन क्राइम और मोस्ट इरिटेटिंग इंसान जिसे मैं जानती हूं। थैंक्यू मेरे टीचर बनने के लिए, मेरे सबसे बड़े चियर लीडर बनने के लिए और मेरे हमेशा सपोर्ट रहने के लिए। तुम्हें अपनी लाइफ में पाकर मैं खुश हूं। चियर्स टू यू।

निशि के इस पोस्ट पर सागर ने कमेंट किया, 'थैंक्यू निशी सब चीज के लिए।'

शो छोड़ने पर निशि का इमोशनल पोस्ट

निशी 2 साल अनुपमा में काम कर चुकी हैं। शो को छोड़ने पर निशी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा था, 2 शानदार साल के बाद आसान नहीं है डिम्पल को गुड बाय बोलना। इस जर्नी ने लाइफ बदल दी। एक किरदार में कई रोल निभाने से लेकर बतौर एक्टर और पर्सन बड़ने तक मैंने बहुत कुछ सीखा है। यह मेरा पहला बड़ा ब्रेक है। मैं हर मोमेंट के लिए बहुत शुक्रगुजार हूं।

भारत के टीवी के नंबर 1 शो पर में काम करके मजा आया। शो के फैन होने से लेकर इस शो के पार्ट तक। मुझे लगता है मैनिफेस्ट करना बिल्कुल काम कर गया। थैंक्यू राजन शाही और मेरे को-एक्टर्स को इतना प्यार देने के लिए।

ये भी पढ़ें: YRKKH Twists: रूही बनाएगी अभिरा के बच्चे को मारने का प्लान? लेकिन उससे पहले आएंगे कई ट्विस्ट

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# अनुपमा     # सीरियल    

trending

View More