Anupamaa: ‘अनुपमा’ के वनराज शाह ने 4 साल बाद छोड़ा शो, सुधांशु पांडे ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर बताया कारण
3 months ago | 47 Views
‘अनुपमा’ के फैंस के लिए बुरी खबर है। दरअसल, सुधांशु पांडे ने शो छोड़ दिया है। सुधांशु शो में मेन विलेन वनराज शाह का किरदार निभा रहे थे। इस बात की जानकारी खुद सुधांशु ने दी है। सुधांशु बुधवार के दिन इंस्टाग्राम पर लाइव आए और ये बात बताई। इतना ही नहीं, उन्होंने अपने फैंस को ये भी बताया कि चार साल बाद वह इस शो को अलविदा क्यों कह रहे हैं। यहां देखिए सुधांशु का वीडियो।
वीडियो में क्या बोले सुधांशु?
सुधांशु ने कहा, “मैं पिछले चार साल से रोज पहुंच रहा हूं आपके घर एक डेली सोप के जरिए। एक किरदार प्ले कर रहा हूं जिसके लिए मुझे बहुत सारा प्यार या नाराजगी मिली, लेकिन वो नाराजगी भी एक तरीके से प्यार ही है। अगर आप मेरे किरदार से नाराज न होते तो मुझे लगता है कि मैं सही तरीके से वो किरदार नहीं निभा पा रहा हूं।”
ये था सुधांशु का आखिरी एपिसोड
सुधांशु ने आगे कहा, “मैं भारी मन से आप सभी को बताना चाहता हूं कि मैं अब 'अनुपमा' शो का हिस्सा नहीं हूं। रक्षा बंधन वाला एपिसोड मेरा आखिरी एपिसोड था, पर इतने दिन बीत गए थे तो मुझे लगा कि कहीं मेरे दर्शक मुझसे नाराज न हों कि ये बिना बताए कैसे चला गया तो मुझे लगा ये मेरी जिम्मेदारी है कि मैं ये बात बताऊं आप सब को।”
माफी चाहता हूं- सुधांशु
सुधांशु ने अपनी बात को खत्म करते हुए कहा, “मैं अब शो 'अनुपमा' में वनराज शाह का किरदार नहीं निभा रहा हूं। मैं सभी के प्यार, सम्मान और समर्थन के लिए आभारी हूं। मैं अचानक यह फैसला लेने के लिए माफी चाहता हूं पर हमारे जीवन में आगे बढ़ना ही पड़ता है, इसलिए मैं चाहता हूं कि आप सभी मेरे भविष्य के कामों में हमेशा मुझे प्यार करते रहें। मैं नए किरदार निभाऊंगा, और आपको सिर्फ एक ही कैरेक्ट से बोर नहीं करूंगा। कृपया भविष्य में मेरा समर्थन करते रहें।”
ये भी पढ़ें: सलमान खान ने दिया गणेशजी का अपमान ना करने का मैसेज, लोग बोले- हर साल ये बंदा अपने घर में…
#