Anupamaa Upcoming: राही को वापस घर ले आएगा प्रेम, हल होगी अनुपमा की ये बड़ी मुश्किल

Anupamaa Upcoming: राही को वापस घर ले आएगा प्रेम, हल होगी अनुपमा की ये बड़ी मुश्किल

2 months ago | 5 Views

अनुपमा सीरियल में लीप के बाद लगभग सब कुछ बदल चुका है। कुछ पुराने किरदार बचे हुए हैं जिन्हें निभाने के लिए नए एक्टर्स को हायर किया गया है। कहानी भी पूरी तरह बदल चुकी है और अनुपमा की जिंदगी भी। राजन शाही प्रोडक्शन के इस शो से तमाम बड़े और पॉपुलर किरदारों को हटा दिया गया है। अब अनुपमा अपनी बेटी आध्या की तलाश में घूम रही है जो डिंपी की मौत के बाद पुलिस से बचने के लिए घर से भाग गई थी। आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा को उसकी बेटी मिल भी जाएगी लेकिन उसके साथ चलने और उसे अपनी मां मानने से इनकार कर देगी।

अनुपमा और राही के बीच होगा झगड़ा

आध्या को गलतफहमी हुई कि उसकी मां उसे जेल भिजवाना चाहती है इसलिए डिंपी की मौत के बाद वो घर से भाग गई और द्वारका में आकर रहने लगी। आध्या ने अपना नाम बदलकर राही रख लिया है और वह यहां एक बुजुर्ग की अनाथआश्रम चलाने में मदद करती है। प्रेम के मोटिवेट करने के बाद अनुपमा द्वारका आ तो गई है, लेकिन अब खबर है कि आध्या भी उसे प्रेम की वजह से ही मिलेगी। अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि घाट पर अनुपमा और राही मिलेंगे और दोनों का काफी जोरदार झगड़ा होगा। राही अब अपनी मां के साथ कोई रिश्ता नहीं रखना चाहती है।

झगड़े में आध्या देगी प्रेम को यह जवाब

रुपाली गांगुली स्टारर इस सीरियल में आप देखेंगे कि अनुपमा और आध्या के बीच बहसबाजी होगी और प्रेम यह सोचकर खुश होगा कि कम से कम दोनों का रिश्ता तो सामने आ गया। वह ये सोचकर खुश है कि कम से कम अनुपमा को अब यह पता है कि उसकी बेटी द्वारका में ही रहती है। प्रेम यह सब देखकर इमोशनल हो जाएगा कि आध्या अपनी जिंदा मां का अंतिम संस्कार और विसर्जन कर रही है। प्रेम गुस्से में आध्या के सामने आ जाएगा लेकिन वो कहेगी कि उसे बीच में बोलने का कोई हक नहीं है। क्योंकि यह उसके और उसकी मां के बीच का मामला है। यह सीक्वेंस फैंस को काफी एंटरटेन करने वाला है।

अनुपमा की बेटी को वापस लाएगा प्रेम?

प्रेम को यह सोचकर खुशी होगी कि आध्या अभी भी कम से कम अनुपमा को अपनी मां तो कह रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रेम वापस आध्या को उसकी जड़ों से जोड़ने और अपनी मां के पास लौटने के लिए राजी करेगा। वह पूरी कोशिश करेगा कि वह इस बात को समझे कि जिन रिश्तों को छोड़कर वो द्वारका चली आई है उसकी वजह से उसने क्या कुछ खो दिया है। अब सवाल यह है कि आगे क्या होगा? क्या आध्या अपनी मां के पास अहमदाबाद वापस लौट आएगी? या फिर वह यहां बच्चों के साथ आश्रम में रहकर ही अपनी जिंदगी बिताने का फैसला करेगी। ऐसे कई सवाल हैं जिनके जवाब अभी मिलने बाकी हैं।

ये भी पढ़ें: झनक में इस किरदार के डबल रोल से बदल जाएगी पूरी कहानी, खुलेगा बरसों पुराना राज

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More