Anupamaa Twist: ‘स्पाइस एंड चटनी’ की अनुपमा में हुई दोबारा वापसी, साथ आएगी कोठारी फैमिली

Anupamaa Twist: ‘स्पाइस एंड चटनी’ की अनुपमा में हुई दोबारा वापसी, साथ आएगी कोठारी फैमिली

11 days ago | 5 Views

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में, कोठारी परिवार की नींव हिल जाए ऐसा खुलासा होने वाला है। ‘स्पाइस एंड चटनी’ के ओनर यशदीप, अनुपमा को बताएंगे कि उन्होंने ‘स्पाइस एंड चटनी’ की नई ब्रांच खोली है। वह अनुपमा को अपने नए रेस्टोरेंट की तस्वीरें भेजेंगे। अनुपमा खुश हो जाएगी। जब अनुपमा नए रेस्टोरेंट की तस्वीरें देखेगी तब उसे जाना-पहचाना शख्स दिखाई देगा।

जब अनुपमा ध्यान देगी तब उसे समझ आएगा कि उस शख्स का चेहरा राघव की पत्नी पंखुड़ी से मिलता-जुलता है। अनुपमा को हैरान रह जाएगी। अनुपमा, राघव को वो तस्वीर दिखाएगी। पंखुड़ी की तस्वीर देख राघव भड़क जाएगा और जोर-जोर से चिल्लाने लगेगा। अनुपमा समझ जाएगी कि उसक शक सही था। वह राघव की मदद करेगी।

Anupamaa Upcoming Twist Anupamaa will find Pankhuri Alive save ishani from  drugs dealers Anupamaa Twist: अनुपमा में होगी नए एक्टर की एंट्री, शो में  आएंगे चार धमाकेदार ट्विस्ट, Tv Hindi News -

इधर अनुपमा को पंखुड़ी मिलेगी उधर कोठारी परिवार में एक बार फिर सुख और शांति दस्तक देगी। कोठारी परिवार बड़े दिनों बाद साथ में समय बिताएगा। मोटी बा इमोशनल हो जाएंगी और सबको गले लगाएंगी। वह कहेंगी, ‘आज ऐसा लग रहा है जैसा हमारा परिवार पूरा हो गया।’ तभी अनुपमा की एंट्री होगी।

अनुपमा कहेगी कि अभी भी उसके परिवार का एक सदस्य मिसिंग है। पराग और मोटी बा दंग रह जाएंगे। अनुपमा पंखुड़ी की तस्वीर दिखाएगी और सबको बताएगी कि ये पराग कोठारी की बहन पंखुड़ी है जिसकी हत्या के आरोप में राघव को जेल भेजा गया था। इतना ही नहीं, वह ये भी बताएगी कि पंखुड़ी जिंदा है और अमेरिका में हैं। इसके बाद, पराग और मोटी बा मिलकर राघव और पंखुड़ी की पूरी कहानी सुनाएंगे जिसे सुनकर सब दंग रह जाएंगे।

ये भी पढ़ेंJhanak Spoiler: बोस हाउस में पुलिस के साथ पहुंची अर्शी, घरवाले हुए हैरान
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More