Anupamaa Twist: खत्म होगा शाह परिवार का वंश, अनुपमा-अनुज की शादी से ठीक पहले होगा बड़ा हादसा?
2 months ago | 5 Views
टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में अब तक का सबसे खतरनाक ट्विस्ट आने वाला है। सामने आए प्रोमो की शुरुआत में अनुज, अनुपमा से फोन पर बात कर रहा होता है। वह अनुपमा से पूछता है, ‘वैसे तो तुम और मैं अलग नहीं हैं, लेकिन अनु, तुम्हारे और मेरे फिरसे मिलने की तैयार कैसी चल रही है?’ अनुपमा कहती है, ‘सबकुछ तैयार है बस दूल्हे का इंतजार है।’ अनुज शर्मा जाता है। वह अनुपमा से पूछता है कि आध्या कहां है?
आशा भवन में लगेगी आग
अनुपमा, अनुज को बताती कि आध्या बच्चों के साथ खेल रही है। अनुज कहता है, ‘फाइनली सबकुछ ठीक हो रहा है- अनु की रसोई, तुम और आध्या।’ अनुज के इतना कहते ही पीछे से बच्चों के चिल्लाने की आवाज आती है। बच्चों की आवाज सुनने के बाद जब अनुपमा पीछे मुड़कर देखती है तब उसे पता चलता है कि घर में आग लग गई है और बच्चे इस आग में फंस गए हैं। बस यहीं प्रोमो खत्म हो जाता है।
आएगा 15 साल का लीप
शो में 15 साल का लीप आने वाला है। ऐसे में प्रोमो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे हैं कि लीप से पहले शाह परिवार का वंश खत्म हो जाएगा। अंश, माही, परी और ईशानी की डेथ हो जाएगी। सब अनुपमा को कोसेंगे और फिर 15 साल का लीप आएगा। लीप के बाद आध्या शो की कहानी को आगे बढ़ाएगी। हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर मेकर्स ने इस ट्विस्ट की पुष्टि नहीं की है। ऐसे में फैंस ये जानने के लिए बेताब हैं कि सच में ऐसा होगा या नहीं।
ये भी पढ़ें: Jhanak Spoiler Alert: गुस्साई झनक अनिरुद्ध की मां पर तानेगी त्रिशूल, हैरान रह जाएगा बोस परिवार
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !