Anupamaa Twist: अनुपमा में होगी नए एक्टर की एंट्री, शो में आएंगे चार धमाकेदार ट्विस्ट

Anupamaa Twist: अनुपमा में होगी नए एक्टर की एंट्री, शो में आएंगे चार धमाकेदार ट्विस्ट

14 days ago | 5 Views

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ के आने वाले एपिसोड्स में एक या दो नहीं, चार ट्विस्ट आने वाले हैं। कोठारी परिवार को एक नहीं, दो झटके लगने वाले हैं। सिर्फ कोठारी परिवार को नहीं, शाह हाउस में भी तमाशे होने वाले हैं। इसके अलावा, शो में नए एक्टर की एंट्री भी होने वाली है जिसकी वजह से कोठारी परिवार के कई सारे राज बाहर आएंगे।

पहला ट्विस्ट

ईशानी गायब हो जाएगी। अनुपमा के पास ईशानी की लाइव लोकेशन होगी। ऐसे में वह ईशानी को ढूंढने निकलेगी। वह देखेगी कि दो लोग मिलकर ईशानी को परेशान कर रहे हैं। अनुपमा, ईशानी की जान बचाने की कोशिश करेगी, लेकिन उन्हें पकड़ नहीं पाएगी। वह ईशानी को अपने साथ लेकर चले जाएंगे।

अनुपमा में होगी खूंखार विलेन की एंट्री | Anupamaa New Promo | Anupamaa  Upcoming Episode | Anupamaa Upcoming Twist | Bigg Boss 13 fame Arhaan Khan  | Anupamaa New Entry | Anupamaa

दूसरा ट्विस्ट

अनुपमा, राघव का साथ देने का फैसला लेगी। वह फिर से पूरे परिवार के खिलाफ जाएगी और राघव की मदद करेगी। राघव और अनुपमा मिलकर पंखुड़ी को ढूंढेंगे।

तीसरा ट्विस्ट

शो में नए एक्ट्रेस की एंट्री होगी। ये नई एक्ट्रेस पंखुड़ी का किरदार निभाएगी। जब अनुपमा, कोठारी परिवार को बताएगी कि पंखुड़ी जिंदा है तब सब दंग रह जाएंगे। अनुपमा, कोठारी और शाह परिवार के सामने ये साबित कर देगी कि राघव खूनी नहीं है क्योंकि उसकी पत्नी और पराग कोठारी की बहन पंखुड़ी जिंदा है।

चौथा ट्विस्ट

माही, आर्यन का इस्तेमाल कर रही है। ये बात प्रेम और राही समझ जाएंगे। वे आर्यन को समझाने की कोशिश करेंगे। इतना ही नहीं, प्रेम, आर्यन को अपने और माही के रिश्ते के बारे में भी बताएगा फिर भी आर्यन पीछे नहीं हटेगा। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि जब मोटी बा को इसके बारे में पता चलेगा तब क्या होगा।

ये भी पढ़ेंइस हफ्ते के टॉप 10 सीरियल्स, अनुपमा को पीछे छोड़ ये सीरियल है नंबर 1
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More