Anupamaa Twist: अनुपमा को रंगे हाथों पकड़ लेगी मेघा, मीनू रखेगी लड़के वालों के सामने शर्त?

Anupamaa Twist: अनुपमा को रंगे हाथों पकड़ लेगी मेघा, मीनू रखेगी लड़के वालों के सामने शर्त?

3 months ago | 22 Views

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में मजेदार ट्विस्ट आएगा। दरअसल, अनुपमा अपनी बेटी आध्या को ढूंढने के लिए डीन के घर में चोरी से घुस जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब अनुपमा, आध्या की रूम की तलाशी ले रही होगी तब मेघा वापस आ जाएगी। मेघा की नजर अनुपमा पर तो नहीं पड़ेगी, लेकिन उसे इस बात का एहसास जरूर हो जाएगा कि कुछ गड़बड़ है। ऐसे में मेघा पूरे घर की तलाशी लेगी। 

आध्या का रूम चेक करेगी मेघा

इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक, जब डीन अपने परिवार के साथ फार्महाउस की ओर जा रहे होंगे, तब उनके पास कॉलेज से संबंधित एक केस आ जाएगा। ऐसे में उन्हें आधे रास्ते से वापस आना पड़ेगा। जब मेघा वापस आएगी तब वह घर का एक-एक कोना चेक करेगी। वह आध्या के साथ उसके कमरे में भी जाएगी। अनुपमा को मेघा के आने का एहसास हो जाएगा और वह उससे बचने के लिए आध्या के कमरे में रखी अलमारी में छिप जाएगी। 

मीनू रखेगी शर्त

इधर अनुपमा अलमारी में छिपी रहेगी। उधर शाह हाउस में मीनू के लिए रिश्ता लेकर लड़के वाले आएंगे। मीनू शादी से सीधे-सीधे तो मना नहीं करेगी, लेकिन लड़के वालों के सामने अजीब-सी शर्त जरूर रख देगी। रिपोर्ट के मुताबिक, मीनू शादी के बाद लड़के के फाइफ स्टार हॉस्पिटल में काम करने से इनकार कर देगी। वह कहेगी कि उसने डॉक्टर बनने का फैसले इसलिए लिया था क्योंकि वह जरूरतमंदों की मदद करना चाहती है, न की इसलिए कि वह अस्पताल में सिर्फ उन लोगों के इलाज करे जो अमीर हैं। अब क्या होगा? क्या लड़के वाले मीनू की शर्त मान लेंगे? क्या मेघा, अनुपमा को पकड़ लेगी?

ये भी पढ़ें: Anupamaa Leap: अनुपमा में फिर आएगा लीप, आध्या का बॉयफ्रेंड बनेगा ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का ये एक्टर

#     

trending

View More