Anupamaa Twist: राही पर भड़केगी अनुपमा, प्रेम पर उठाएगी हाथ, दिखाएगी घर के बाहर का रास्ता

Anupamaa Twist: राही पर भड़केगी अनुपमा, प्रेम पर उठाएगी हाथ, दिखाएगी घर के बाहर का रास्ता

1 month ago | 5 Views

शो के आने वाले एपिसोड में अनुपमा का रौद्र रूप देखने को मिलेगा। दरअसल, दिवाली वाले दिन प्रेम अपनी जिम्मेदारी पर राही, अंश, ईशानी, परी और माही को बाहर लेकर जाता है। जब अनुपमा, प्रेम को कॉल करती है तब प्रेम, अनुपमा से झूठ बोलता है। वह अनुपमा को ये नहीं बताता है कि वह बच्चों को पब लेकर गया है। वह अनुपमा से कहता है कि वह बच्चों के साथ सत्संग में आया है। ऐसे में जब नशे की हालत में बच्चे घर लौटते हैं तब अनुपमा का पारा चढ़ जाता है।

बच्चों का इंतजार करेगी अनुपमा

प्रोमो की शुरुआत अनुपमा से होती है। अनुपमा को बच्चों की टेंशन होने लगती है। अनुपमा कहती है, ‘ये लोग सत्संग में गए थे। अभी तक कैसे नहीं आए हैं।’ इसके बाद पार्टी का सीन दिखाया जाता है जिसमें प्रेम, राही, ईशानी, माही, परी और अंश बॉलीवुड के गानों पर डांस करते नजर आते हैं।

प्रेम और राही को फंसाएगी ईशानी

इधर अनुपमा घर के दरवाजे पर खड़े होकर बच्चों का इंतजार कर रही होती है। उधर बच्चे शराब पी रहे होते हैं। जब बच्चे शराब पीने के बाद घर वापस आते हैं तब अनुपमा बच्चों के कपड़े और उनकी हालत देख दंग रह जाती है। अनुपमा पूछती है, ‘ये हालत, ये कपड़े...हम लोग नशे में हो?’ ईशानी कहती है, ‘प्रेम पार्टी में लेकर गया और राही ने शराब पिलाई।’

अनुपमा का गुस्सा

बा, अनुपमा से कहती है, ‘बहुत भरोसा था न तुझे तेरे सारथी पे, अब देख ले।’ अनुपमा की तीसरी आंख खुल जाती है, वह प्रेम पर हाथ उठाती है, हालांकि थप्पड़ मारते मारते रुक जाती है। वह कहती है, ‘मेरे घर से बाहर निकल जाओ।’ अनुपमा, राही को भी नहीं छोड़ती है। वह कहती है, ‘तेरी हर गलती, तेरी हर हरकत, तेरी बदतमीजी बर्दाश्त की है, लेकिन ये हरकत बर्दाश्त नहीं करूंगी। आई बात समझ में राही।’

ये भी पढ़ें: रुपाली गांगुली रियल लाइफ में 'अनुपमा' की काव्या जैसी हैं, बोलीं सौतेली बेटी ईशा

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# अनुपमा     # सीरियल    

trending

View More