
Anupamaa: अनुज के कैरेक्टर पर ये शख्स उठाएगा उंगली, अनुपमा जड़ेगी जोरदार थप्पड़
25 days ago | 5 Views
‘अनुपमा’ के आने वाले एपिसोड्स में माया और अनुज के कैरेक्टर पर उंगली उठेगी। ये उंगली राही का रियल फादर सम्पत उठाएगा। दरअसल, गौतम, राही से बदला लेने के लिए सम्पत को ढूंढेगा। वह सम्पत से बात करेगा और माया के बारे में सबकुछ पता लगवाएगा। इसके बाद वह सम्पत को पैसा देगा और कहेगा कि उसे ये सारी बातें कल कोठारी मेंशन आकर कहनी है। सम्पत मान जाता है।
वह राही और प्रेम की हल्दी खराब कर देता है। वह मोटी बा और कोठारी परिवार के अन्य सदस्यों को बताता है कि राही उसकी बेटी और उसकी असली मां माया एक बार डांसर थी। ये सुनकर मोटी बा दंग रह जाती है। इतना ही नहीं, सम्पत सबको ये भी बताता है कि माया, अनुज के पीछे पागल थी। अनुज भी माया के माया जाल में फंस गया था और उसके पीछे-पीछे मुंबई चलाया गया था।
अनुपमा भड़क जाती है। वह मोटी बा से कहती है कि अनुज, माया के पीछे नहीं, राही के पीछे मुंबई गया था। ऐसे में सम्पत कहता है, ‘अनुज और माया का किस वाला फोटो भी वायरल हुआ था।’ ये सुनकर अनुपमा खुदको कंट्रोल नहीं कर पाती है और सम्पत के गाल पर थप्पड़ जड़ देती है।
प्रेम सिक्योरिटी गार्ड को बुलाता है और सम्पत को घर से बाहर निकलवाता है। सम्पत के जाने के बाद मोटी बा साफ शब्दों में अनुपमा से कहती है कि राही इस घर की बहू नहीं बन सकती। अनुपमा, मोटी बा को समझाने की कोशिश करती है कि राही में उसके और अनुज के संस्कार हैं, लेकिन मोटी बा, अनुपमा की बात नहीं सुनती है।
ये भी पढ़ें: Jhanak: हॉस्पिटल पहुंची अर्शी, अनिरुद्ध को लेना होगा मुश्किल फैसला
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!