Anupamaa: ‘अनुपमा’ की लीड एक्ट्रेस ने बीच में ही छोड़ा शो, फैंस को लगा जोरदार झटका, बोले- क्यों?
5 hours ago | 5 Views
टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ के दर्शकों के लिए बुरी खबर है। रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि रुपाली गांगुली के शो में राही कपाड़िया का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस अलीशा प्रवीण ने ‘अनुपमा’ को बीच में ही छोड़ दिया है। बता दें, अक्टूबर 2024 में जब ‘अनुपमा’ लीप आया था अलीशा को अनुज कपाड़िया और अनुपमा जोशी की बेटी राही कपाड़िया के रूप में इंट्रोड्यूज किया गया था।
अलीशा का बयान
इंडिया फोरम्स से बात करते हुए अलीशा ने कहा, “हां, मैं शो छोड़ रही हूं।” हालांकि, उन्होंने शो छोड़ने के बीच का कारण नहीं बताया है और न ही उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है।
लोगों ने कर रहे हैं रिएक्ट
अलीशा के शो छोड़ने की खबर सुनकर ‘अनुपमा’ के दर्शक हैरान हैं। एक ने लिखा, ‘क्यों?’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अब अनुपमा को बंद करो।’ तीसरे ने लिखा, ‘ये इतनी जल्दी बोर हो गई अपने रोल से और इस सीरियल से?’
कहानी में आने वाला है ट्विस्ट
‘अनुपमा’ के आने वाले एपिसोड्स में राही अपनी दिल की बात अपनी मम्मा को बताने जाएगी। हालांकि, अनुपमा उसकी बात सुनने से पहले ही उसे ये बात बता देगी कि माही, प्रेम से प्यार करती है। इतना ही नहीं, अनुपमा, राही को माही के लिए प्रेम से बात करने के लिए भी बोलेगी। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि राही, माही के लिए अपने प्यार की कुर्बानी देगी या फिर अपने प्यार के लिए लड़ेगी?
ये भी पढ़ें: TRP Report: उड़ने की आशा और ये रिश्ता... के बीच कड़ा मुकाबला, नंबर 1 पर किसने बनाई जगह?HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# अनुपमा # सीरियल