Anupamaa Review: लोग कर रहे हैं ‘अनुपमा’ के मेकर्स से ये 3 शिकायतें, प्रेम की वजह से आई अनुज की याद

Anupamaa Review: लोग कर रहे हैं ‘अनुपमा’ के मेकर्स से ये 3 शिकायतें, प्रेम की वजह से आई अनुज की याद

4 months ago | 5 Views

रुपाली गांगुली का शो ‘अनुपमा’ चर्चा का विषय बना हुआ है। जब से शो में लीप आया है तब से लोग अनुज कपाड़िया का किरदार निभाने वाले अभिनेता गौरव खन्ना की एंट्री का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, लीप आए एक महीना हो चुका है और अभी तक शो में अनुज कपाड़िया की एंट्री का कोई हिंट नहीं मिला है। ऐसे में जब आज के एपिसोड में प्रेम ने राही के सामने मां पर शायरी बोली तब लोग इमोशनल हो गए। उन्हें अनुज की याद सताने लगी और वे सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अनुज के कमबैक की रिक्वेस्ट करने लगे।

ये हैं लाेगों की मेकर्स से शिकायतें

एक यूजर ने लिखा, ‘आज जब प्रेम ने 'मां' पर कविता सुनाई तब मैं बस यही सोच रहा था कि अगर होता तो इस कविता को किस तरह कहता। वो तो तीसरी कक्षा में भी इस कविता को प्रेम से बेहतर तरीके से कहता। वापस आ जाओ अनुज।’ दूसरे ने लिखा, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है में भी यही कहानी थी और अब अनुपमा में भी वही कहानी। कुछ बचा नहीं है क्या दिखाने के लिए।’

लोग हुए इमोशनल

एक यूजर इमोशनल हो गया। उसने लिखा, ‘अनुपमा की दूसरी जनरेशन ने 30 एपिसोड्स पूरे कर लिए हैं। अब धीरे-धीरे पहली जनरेशन से फोकस हटकर दूसरी जनरेशन पर फोकस शिफ्ट होने लगा है। अनुपमा का स्क्रीन स्पेस कम होने लगा है और राही का स्क्रीन स्पेस बढ़ने लगा है। पहली जनरेशन खत्म हो गई है। अब दूसरी जनरेशन की बारी है।’

यहां पढ़िए लोगों के रिएक्शन

ये भी पढ़ें: YRKKH: भावनाओं में बहकर गलती कर बैठेगा अरमान, रोहित को देने पड़ेंगे अभिरा के सवालों के जवाब

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# अनुपमा     # सीरियल    

trending

View More