
Anupamaa Promo: अनुपमा को मिलेगी बुरी खबर, राही पर चाकू से वार करेगा ये शख्स
2 days ago | 5 Views
स्टार प्लस ने सोशल मीडिया पर टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ का नया प्रोमो शेयर किया है। सामने आए नए प्रोमो में अनुपमा कैदियों को डांस सिखाती नजर आ रही है। जब अनुपमा डांस सिखा रही होती है तभी वहां राघव आ जाता है। अनुपमा, राघव से पूछती है, ‘इतनी देर से कहां थे।’ राघव जवाब देने से पहले ही बेहोश हो जाता है।
अनुपमा, राघव को संभालती है। अनुपमा देखती है कि राघव के हाथ में चाकू का घाव है। वह परेशान हो जाती है और राघव के घाव पर दवाई लगाती है। अनुपमा, राघव से पूछती है कि उसे ये चोट कैसे और कहां लगी। राघव भड़क जाता है और अपना हाथ अनुपमा के हाथ से छुड़वाता है।
अनुपमा हैरान रह जाती है। इससे पहले की अनुपमा कुछ कहे उसका फोन बजने लगता है। फोन पर कोई अनुपमा को राही के बारे में बुरी खबर देता है जिसे सुनकर अनुपमा परेशान हो जाती है और जोर से राही का नाम चिल्लाती है। राही का नाम सुनते ही राघव को दिखाया जाता है और फिर फ्लैशबैक में दिखाया जाता है कि राघव ने राही पर हमला किया है।
राघव याद करता है कि कैसे उसने राही को चाकू मारा और उसके सिर में चोट लग गई। स्टार प्लस ने इस प्रोमो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “राघव के जख्मों पर मरहम लगा रही है अनुपमा। लेकिन क्या होगा जब उसे पता चलेगा, कि वो ही है राही का गुनहगार?”
ये भी पढ़ें: Anupama Spoiler: सामने आएगा वसुंधरा का काला सच, फूटेगा अनुपमा के गुस्से का ज्वालामुखी