Anupamaa: बुरी तरह घायल होगा प्रेम, प्यार में पड़ेगी राही, लोगों ने किया नए प्रोमो पर रिएक्ट
5 days ago | 5 Views
‘अनुपमा’ के आने वाले एपिसोड्स में बहुत बड़ा तमाशा होगा। दरअसल, ‘अनु की रसोई’ को बहुत बड़ा ऑर्डर मिला है। ऐसे में अनुपमा बीच रात में उठकर रसोई में चीजें चेक करने जाती है। जब वह रसोई के पास पहुंचती है तब वह रसोई का खुला दरवाजा देख चौंक जाती है। वह सामान चेक करने अंदर जाती है और तभी दो गुंडे उसपर अटैक कर देते हैं।
बिगड़ेगी बात
अनुपमा की रक्षा करने प्रेम आता है। प्रेम उन्हें खूब मारता है, लेकिन बात तब बिगड़ती है जब राही आती है। गुंडे, राही को पकड़ लेते हैं और प्रेम की आंखों में मिर्ची डाल देते हैं। अनुपमा डर जाती है। अनुपमा मदद की गुहार लगाती है। प्रेम दौड़कर आता है और बंद आंखों से गुंडो की पिटाई करता है। तभी एक गुंडा उसके पेट में छुरा घोंप देता है। प्रेम घायल हो जाता है और गुंडे वहां से भाग जाते हैं। राही और अनुपमा, प्रेम का ध्यान रखते हैं। प्रेम, राही का केयरिंग साइड देखकर उसके प्यार में पागल हो जाता है।
क्या बोल रही है पब्लिक?
प्रोमो देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि अनुपमा के सामने नई मुसीबत आने वाली है। एक तरफ, राही, प्रेम के प्यार में पड़ती नजर आ रही है। दूसरी तरफ, माही, प्रेम के प्यार में पागल हो चुकी है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि जब ये बात सामने आएगी कि राही और माही दोनों प्रेम से प्यार करती हैं तब अनुपमा किसका साथ देगी।
ये भी पढ़ें: Anupama Upcoming Twist: राही और प्रेम का रोमांटिक वीडियो, यूं आगे बढ़ेगी दोनों की लव स्टोरी