Anupamaa: मदालसा शर्मा ने किया कन्फर्म, अनुपमा में आएगा 15 साल का लीप, बोलीं- अभी तो बहुत लोग शो छोड़ेंगे
2 months ago | 33 Views
टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में काव्या शाह का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस मदालसा शर्मा ने बहुत बड़ा दावा किया है। दरअसल, रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा था कि ‘अनुपमा’ में 15 साल का लीप आने वाला है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं हुई थी। ऐसे में मदालसा से इंटरव्यू में इस बारे में सवाल पूछे गए और मदालसा ने कन्फर्म कर दिया कि शो में 15 साल का लीप आने वाला है।
क्या बोलीं मदालसा?
मदालसा ने ‘सास, बहू और बेटियां’ को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘अभी तो शो लीप ले रहा है। 15 साल का लीप ले रहा है। आपने सुना ही होगा तो 15 साल बहुत लंबा समय होता है और मुझे लगता है कि अभी तो बहुत सारे लोग शो छोड़ेंगे।’ इसके बाद, मदालसा से पूछा गया कि क्या लीप के बाद शो चल पाएगा?
मदालसा ने कहा…
मदालसा ने सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘मुझे नहीं पता कि मैं इस पर कमेंट कर सकती हूं या नहीं कि कोई शो लीप के बाद वैसा चल पाता है या नहीं। लेकिन ‘अनुपमा’ के मेकर्स कमाल के हैं। इन्होंने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ 13, 14, 15 साल तक चलाया है तो ‘अनुपमा’ को तो चार साल ही हुए हैं। मुझे यकीन है कि उन्होंने कुछ न कुछ सोचा ही होगा, लेकिन मैं एक बात तो दावे के साथ कह सकती हूं कि वनराज, काव्या और अनुपमा के एंगल को लोग मिस जरूर करेंगे। हालांकि, वे नए किरदार से भी बहुत जल्दी कनेक्ट हो जाएंगे।’
ये भी पढ़ें: Anupama Spoiler Alert: सागर के गुस्से का शिकार होगा तोषू, अनुपमा ने शादी पर लिया ये फैसला
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#