Anupamaa: रुपाली गांगुली के बचाव में आए कुंवर अमर, आरोपों के बीच बताया कहानी का दूसरा पहलू

Anupamaa: रुपाली गांगुली के बचाव में आए कुंवर अमर, आरोपों के बीच बताया कहानी का दूसरा पहलू

1 month ago | 5 Views

अनुपमा सीरियल में लीप के बाद कई बड़े बदलाव आ चुके हैं। एक तरफ जहां कहानी बिलकुल नई दिशा में आगे बढ़ रही है वहीं दूसरी तरफ कई एक्टर्स सीरियल छोड़कर जा चुके हैं। अनुज, किंजल, डिंपी, तपिश, पाखी और सागर समेत तमाम किरदारों को निभाने वाले एक्टर्स शो को अलविदा कह गए हैं। कुछ किरदारों को मेकर्स ने पूरी तरह हटा दिया तो कुश को नए कलाकारों के साथ जारी रखा है। लेकिन इस बीच शो की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली काफी चर्चा में रहीं। कई एक्टर्स ने रुपाली गांगुली पर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर सेट पर तानाशाही करने का आरोप लगाया।

अनुपमा सीरियल से जा चुके हैं कई एक्टर्स

अनुपमा सीरियल टीआरपी लिस्ट में लंबे वक्त से पहले पायदान पर है और पहले ही कई बार सीरियल में किरदारों या कलाकारों का आना-जाना चलता रहा है। लेकिन जब मदालसा शर्मा (काव्या) और सुधांशु पांडे (वनराज शाह) ने शो छोड़ा तो जैसे इस कश्ती को छोड़ने वालों की झड़ी सी लग गई। किंजल का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस निधि शाह, अनुज कपाड़िया का किरदार निभाने वाले एक्टर गौरव खन्ना, औरा भटनागर और निशि सक्सेना हाल ही में अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहे।

अमरजीत ने बताया कहानी का दूसरा पहलू

अब तपिश का किरदार निभाने वाले एक्टर कुंवर अमरजीत सिंह ने इस बारे में अपनी प्रतिक्रिया दी है। कई कलाकारों ने यह बात कही कि रुपाली गांगुली की वजह से सेट का माहौल खराब होता है और उनके बर्ताव को लेकर वह अपसेट थे। ऐसे में अब कुंवर अमरजीत ने इस बारे में कहा है कि यह बहुत बेवकूफाना बात है कि कोई कहे कि उसने रुपाली गांगुली की वजह से सीरियल छोड़ दिया है। कुंवर ने बताया कि क्यों किसी भी कलाकार के लिए किसी दूसरे की वजह से सीरियल छोड़ना आसान नहीं है।

क्यों गलत हैं रुपाली पर लगाए गए आरोप?

एक्टर ने टेली मसाला के साथ बातचीत में कहा, "एक चैनल है, फिर चैनल हेड होते हैं, फिर प्रोड्यूसर्स होते हैं, फिर राइटर्स होते हैं, इसके बाद क्रिएटिव डायरेक्टर्स होते हैं जिनकी वजह से एक शो चलता है।" तपिश ने कहा कि ये लोग तय करते हैं कि कौन शो में रहेगा और कौन नहीं रहेगा। एक्टर ने कहा कि एक शख्स की वजह से कोई भी इतने सारे कलाकारों को नहीं हटाएगा। इसलिए एक इंसान पर आरोप लगाना गलत है। अमर ने कहा कि बातें उड़ाई जाती हैं और लोग इसे बड़ा कर देते हैं।

ये भी पढ़ें: Anupama Spoiler: अनुपमा की बेटी लाएगी मेगा ट्विस्ट, दिवाली पर उड़ेंगे शाह परिवार के होश

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# अनुपमा     # सीरियल    

trending

View More