Anupamaa: सुधांशु पांडे के ‘अनुपमा’ छोड़ने पर फैंस को लगा झटका, बोले- अरे नहीं! प्लीज नहीं

Anupamaa: सुधांशु पांडे के ‘अनुपमा’ छोड़ने पर फैंस को लगा झटका, बोले- अरे नहीं! प्लीज नहीं

3 months ago | 28 Views

'अनुपमा' में वनराज शाह का किरदार निभाने वाले एक्टर सुधांशु पांडे ने शो को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। सुधांशु के इस फैसले ने फैंस को हैरान कर दिया है। वे सुधांशु के वीडियो पर रिएक्ट कर रहे हैं। कुछ सुधांशु के शो को अलविदा कहने के बाद, ‘अनुपमा’ को बंद करने की मांग कर रहे हैं। वहीं कुछ सुधांशु से वापस आने की रिक्वेस्ट कर रहे हैं। पढ़िए फैंस क्या बोल रहे हैं।

क्या बोल रहे हैं लोग?

सुधांशु के वीडियो पर कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा, 'अरे नहीं!प्लीज नहीं। मत जाओ।' दूसरे ने लिखा, 'आपसे बेहतर कोई दूसरा, वनराज शाह का किरदार नहीं निभा पाएगा।' तीसरे ने लिखा, 'आप चले जाओगे तो शो में मजा ही नहीं आएगा। इससे अच्छा तो यही होगा कि शो को ही बंद कर दिया जाए।' चौथे ने लिखा, 'मत जाओ सर, प्लीज।' पांचवें ने लिखा, ‘आपकी बहुत याद आएगी सर।’

बैंड ऑफ बॉयज की वजह से छोड़ा शो

बता दें, सुधांशु ने इंस्टाग्राम पर लाइव अपने शो छोड़ने की खबर दी है। इतना ही नहीं, उन्होंने अपने बैंड के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, ‘लंबे वक्त के बाद 'बैंड ऑफ बॉयज' वापस आया है और हमारे पहले वीडियो सॉन्ग को बेहतरीन रिस्पांस मिल रहा है। मैं चाहता हूं कि आप इसी तरह से हमारे बाकी गानों को भी प्यार देते रहें। अभी 2 और वीडियो आने वाले हैं। वो एक अलग जोन में जाएगा। मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको हमारे बैंड के गाने पसंद आएंगे क्योंकि इस बार हम आपको अपना वो रूप दिखाने वाले हैं जिसके बारे में आपने कभी सोचा नहीं होगा।’

ये भी पढ़ें: सलमान खान ने दिया गणेशजी का अपमान ना करने का मैसेज, लोग बोले- हर साल ये बंदा अपने घर में…

#     

trending

View More