
Anupamaa: प्रेम और राही की शादी में होगा ड्रामा, भड़केगी अनुपमा, इस शख्स के गाल पर जड़ेगी थप्पड़
17 days ago | 5 Views
Anupama in Hindi: प्रेम और राही की शादी के हर फंक्शन में ड्रामा हुआ, फिर ऐसा कैसा हो सकता है कि शादी वाले दिन ड्रामा न हो? शादी वाले दिन भी ड्रामा होगा और बड़ा ड्रामा होगा। सामने आए प्रोमो के मुताबिक, शादी वाले दिन कुछ ऐसा होगा जिसे देखकर अनुपमा का पारा चढ़ जाएगा और उसका उठा जाएगा। अब सवाल यह उठता है कि अनुपमा का हाथ किसके ऊपर उठेगा? आइए बताते हैं।
प्रोमो की शुरुआत में कोठारी परिवार बड़े धूमधाम से प्रेम की बारात लेकर राही के घर पहुंचते हैं। इधर अनुपमा बारातियों के साथ डांस करने लगती है। उधर राही बारात के गानों पर डांस करने लगती है। अनुपमा भव्य तरीके से बारातियों का स्वागत करती है। बारात घर के अंदर आती है और शादी की रस्में शुरू हो जाती हैं।
रस्मों के बीच कोठारी परिवार का दामाद गौतम अपनी पत्नी प्रार्थना को अंदर लेकर जाता है। वह प्रार्थना से कहता है, ‘होने वाली भाभी ने उल्टी पट्टी पढ़ाई है तो थोड़ी हिम्मत भी दी होगी न। मैं भी तो देखूं कितनी हिम्मत है तुम में।’ इसके बाद गौतम, प्रार्थना का हाथ मरोड़ता है और तभी अंश आ जाता है।
अंश कहता है, ‘ये आप क्या कर रहे हैं।’ गौतम हंसने लगता है। वह कहता है, ‘तुम्हारे पीछे-पीछे तुम्हारा आशिक भी आ गया।’ अंश भड़क जाता है और गौतम को धक्का दे देता है। गौतम का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है और वह अंश को लात मारकर कमरे से बाहर निकालता है।
अनुपमा ये सब देख लेती है। वह गौतम के गाल पर जोरदार थप्पड़ जड़ती है और कहती है, ‘शादी है तो थोड़ा धूम धड़ाका, थोड़ी आतिशबाजी तो चलती है।’
ये भी पढ़ें: भड़के ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के दर्शक, लोगों ने लगाया पाकिस्तान के इस शो को कॉपी करने का इल्जाम