Anupamaa: आशीष मेहरोत्रा ने रुपाली और सुधांशु के अनबन की रिपोर्ट्स पर तोड़ी चुप्पी, बोले- ईमानदारी से कहूं…

Anupamaa: आशीष मेहरोत्रा ने रुपाली और सुधांशु के अनबन की रिपोर्ट्स पर तोड़ी चुप्पी, बोले- ईमानदारी से कहूं…

3 months ago | 31 Views

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में वनराज शाह का किरदार निभाने वाले अभिनेता सुधांशु पांडे के यूं अचानक शाे छोड़ने पर आशीष मेहरोत्रा ने प्रतिक्रिया दी है। याद दिला दें, आशीष मेहरोत्रा (तोषू) ने ‘खतरों के खिलाड़ी’ में जाने के लिए कुछ समय पहले ही ‘अनुपमा’ छोड़ा था। आशीष ने कहा, “यह मेरे लिए भी चौंकाने वाला था।” इतना ही नहीं, आशीष ने रुपाली गांगुली और सुधांशु पांडे के बीच अनबन की रिपोर्ट्स पर भी बात की। पढ़िए उन्होंने क्या कहा। 

क्या बोले आशीष?

आशीष ने फ्री प्रेस जनरल को दिए इंटरव्यू में कहा, “मुझे खुद सोशल मीडिया से पता चला। मैं बहुत हैरान था, लेकिन मैं उनके वीडियो में कही गई बातों से सहमत हूं। एक अभिनेता के तौर पर निश्चित रूप से नई चीजों को आजमाना चाहिए। उनके किरदार के बारे में बात करूं तो मुझे लगता है कि वह सबसे अच्छे दिखने वाले 'वनराज शाह' हैं, और उन्हें लाेग बहुत मिस करेंगे। मैं उन्हें शुभकामनाएं देना चाहता हूं।”

कैसा था आशीष और सुधांशु का बॉन्ड?

सुधांशु के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए आशीष ने कहा, “आप जानते हैं, ये बहुत मजेदार बात है कि शो में इतने लंबे समय तक साथ काम करने के बाद भी, हमारे पास साथ में बमुश्किल एक या दो तस्वीरें हैं। इसके पीछे का कारण ये है कि हम इतनी मस्ती करते थे, इतने मजे करते थे कि तस्वीरें खींचवाने का टाइम ही नहीं मिलता था। पता है उन्होंने ऑनस्क्रीन मेरे पिता का किरदार निभाया है, लेकिन ऑफस्क्रीन, वह मेरे बड़े भाई जैसे हैं। मैं उन्हें 'प्रा जी' कहता हूं।”

मैंने ऐसा कुछ नहीं देखा- आशीष

जब आशीष से रुपाली और सुधांशु के मनमुटाव की खबरों के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा, “देखो, अगर एक घर में एक से ज्यादा बर्तन हैं तो वो तो खड़केंग ही। बाकी, उनके शो छोड़ने के पीछे क्या कारण है वो मुझे नहीं पता क्योंकि मैं अब शो का हिस्सा नहीं हूं। ईमानदारी से कहूं तो प्रोफेशनल सेटअप में मनमुटाव होना आम है। वर्कस्पेस में छोटी-मोटी नोकझोंक चलती रहती है, पर कोई भी इन बातों को दिल से नहीं लगाता है।”

ये भी पढ़ें: मेरी पत्नी एक बच्चे की तरह दिख रही है, परिणीति की आवाज पर फिदा हुए राघव चड्ढा, शेयर किया थ्रोबैक वीडियो

#     

trending

View More