Anupamaa: अनुपमा के मेकर्स प्लान कर रहे वनराज से जुड़ा तगड़ा ट्विस्ट? देखें क्या है अपडेट
3 months ago | 31 Views
सुधांशु पांडे के अनुपमा छोड़ने के बाद से दर्शक शो में नई एंट्री का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब इस बीच खबर है कि मेकर्स बड़ा ट्विस्ट प्लान कर रहे हैं। खबरें सेट्स से लीक न हों इसके लिए भी सिक्योरिटी टाइट की गई है। साथ ही एक्टर्स से भी बॉन्ड साइन करने के लिए कहा गया है। सुधांशु के जाने के बाद नए वनराज के रोल में कई लोगों के नाम सुर्खियों में आ चुके हैं। इस बीच अपकमिंग ट्रैक को लेकर तरह-तरह की गॉसिप चल रही है।
मेकर्स खोज रहे नया वनराज?
टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, अनुपमा की टीम एक जरूरी सीक्वेंस का शूट कर रही है। इस वजह से अनुपमा के सेट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और कुछ वक्त के लिए मीडिया को भी सेट पर जाने की अनुमति नहीं है। बताया जा रहा है कि अनुपमा के मेकर्स शो से वनराज शाह की एंट्री या एग्जिट से जुड़ा बड़ा ट्विस्ट प्लान कर रहे हैं। यह नहीं पता चल सका है कि वनराज के कैरेक्टर की मौत दिखाई जाएगी या नए वनराज की एंट्री होगी।
गायब हो गया वनराज
शो में दिखाया जा रहा है कि वनराज गायब है। उस पर करोड़ों रुपये लेकर भागने का आरोप है। घर पर कुछ बिल्डर्स आकर ये बात बताते हैं। इसके बाद तोषू कहता है कि उसके पिता घर से गायब हैं। उन्हें चिंता नहीं हैं। वह वनराज की तस्वीर पर माला चढ़ा देगा। दूसरी ओर अनुपमा ने वनराज का पता लगाने की ठान ली है। अब रिपोर्ट्स हैं कि मेकर्स वनराज के ट्रैक में बड़ा ट्विस्ट ला सकते हैं। कयास लग रहे हैं कि नए वनराज की एंट्री होगी। इस बीच अब तक ये नहीं पता चल पाया है कि सुधांशु पांडे के अचानक शो छोड़ने की वजह क्या है।
ये भी पढ़ें: TMKOC New Episode: टप्पू ने दौड़ाया दिमाग, अब्दुल की मदद करने के लिए भिड़ाया जुगाड़
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !