Anupamaa: अनुपमा से अनुज का चैप्टर खत्म, गौरव खन्ना बोले- अब नहीं होगी वापसी, राजन सर को लगा…
1 month ago | 5 Views
अनुपमा सीरियल में अनुज की वापसी होगी या नहीं, इस सस्पेंस से फाइनली पर्दा उठ चुका है। अनुज का किरदार निभाने वाले गौरव खन्ना ने बता दिया है कि अनुज का चैप्टर शो से खत्म हो चुका है। वह दो महीने से इंतजार कर रहे थे कि वापसी हो लेकिन स्कोप नहीं दिखाई पड़ रहा। ऐसे में करियर में आगे बढ़ने से ही ग्रोथ होगी। हालांकि गौरव खन्ना ने यह भी कहा कि उनके लिए मूवऑन करना काफी मुश्किल है। बता दें कि अनुपमा में 15 साल का लीप आया है। इसके बाद कई अहम किरदार शो से जा चुके हैं।
वापसी करके होगी खुशी
गौरव खन्ना ने ईटाइम्स से बातचीत में बताया, 'लोग लगातार अनुपमा में मेरी वापसी पर सवाल कर रहे हैं। मेरे किरदार की एंट्री की क्या संभावना है, इस पर राजन सर (प्रोड्यूसर राजन शाही) ने डिसकस किया था। हमने दो महीने इंतजार भी किया। हालांकि स्टोरीलाइन को आगे बढ़ना था और इससे ज्यादा इंतजार करने का कोई मतलब नहीं है। उन्हें भी लगा कि मेरे लिए कुछ और बड़ा खोजने का वक्त है। तो फिलहाल अनुज का चैप्टर बंद होता है, लेकिन मैं इसे फुलस्टॉप नहीं बल्कि कॉमा की तरह देखता हूं। अगर स्टोरी की मांग हुई और मेरा शेड्यूल इजाजत देता है तो मुझे वापसी करके खुशी होगी।
तीन महीने के लिए आए थे गौरव खन्ना
गौरव ने बताया, अनुज वैसे भी तीन महीने के कैमियो के तौर पर प्लान किया गया था। लेकिन यह मेरे करियर का जरूरी हिस्सा बन गया और तीन साल चल गया। इस तरह का प्यार बिरले ही मिलता है और इसके लिए मैं अपने फैन्स का शुक्रगुजार हूं।
एक जगह रुक जाती है ग्रोथ
शो से जाने पर गौरव बोले, 'आगे बढ़ना आसान नहीं है। लेकिन जिंदगी इसी का नाम है कि पुराने चैप्टर बंद करके नया अध्याय शुरू किया जाए। एक ही जगह बंधे रहने से ग्रोथ रुकती है। जरूरी है कि इसे स्वीकार करके आगे बढ़ा जाए।'
ओटीटी और फिल्मों के लिए तैयार
गौरव खन्ना अब ओटीटी में दिखने के लिए भी एक्साइटेड हैं। उन्होंने बताया, 'टीवी ने मुझे बहुत रीच दी है लेकिन ओटीटी में अच्छी तरह क्राफ्टेड कैरेक्टर और मीनिंगफुल स्टोरीटेलिंग होती है। चाहे वो टीवी हो, फिल्में हों या ओटीटी मैं यहां मेहनत करने के लिए हूं। फेम थोड़े वक्त रहता है लेकिन आपका डेडिकेशन और स्किल ही आखिर तक बचती है।'
रुपाली से हुआ झगड़ा
गौरव रुपाली गांगुली से झगड़े पर बोले, मैं अफवाहों पर जवाब नहीं देता। हमने जो काम साथ में किया वही मायने रखता है।
ये भी पढ़ें: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में एक के बाद एक होंगे 4 खुलासे, पलभर में बदल जाएगी अभिरा की जिंदगी
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# अनुपमा # रुपालीगांगुली # अनु