Anupamaa: मदालसा शर्मा और सुधांशु पांडे के बाद इस मेन कैरेक्टर ने छोड़ा शो, कहा- मुझे नहीं लगता कि 21 साल…
2 months ago | 5 Views
Anupamaa: स्टार प्लस का फेमस फैमिली शो 'अनुपमा' इस वक्त दर्शकों का फेवरेट शो बना हुआ है। ये शो शुरू से ही दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस शो में आने वाले ट्विस्ट एंड टर्न्स की वजह से 'अनुपमा' टीआरपी लिस्ट में भी हमेशा टॉप पर रहता है। बीते कुछ दिनों से रूपाली गांगुली स्टारर ये 'अनुपमा' कई अन्य वजहों से भी खबरों में बना हुआ है। इस शो के दो मेन लीड स्टार्स सुधांशु पांडे और मदालसा शर्मा के जाने से फैंस को काफी तगड़ा झटका लगा है। ऐसे में अब शो से एक और कैरेक्टर के जाने की खबर आ रही है। आइए जानते हैं कौन है वो?
शो से बाहर हुए तोषू?
सुधांशु पांडे और मदालसा शर्मा के ने हाल ही में शो के छोड़ दिया है। इसके बाद से ही खबर आ रही है कि शो में 15 साल का लंबा लीप आने वाला है। ऐसे में जाहिर है कहानी के साथ कई कलाकारों को बाहर किया जाएगा और कई की एंट्री होगी। ऐसे में अब शो में तोषू का किरदार निभा रहे गौरव शर्मा ने भी शो के छोड़ दिया है। बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में खुद गौरव ने रूपाली गांगुली अभिनीत अनुपमा से बाहर होने की पुष्टि की। फैंस के लिए ये बेहद ही शॉकिंग न्यूज है।
ये है शो छोड़ने की वजह
गौरव शर्मा ने इंटरव्यू में शो छोड़ने की वजह का भी खुलासा किया। उन्होंने बताया, 'मुझे नहीं लगता कि लीप के बाद स्क्रीन पर 21 वर्षीय पिता की भूमिका निभा सकता हूं। मुझे लगता है कि अब आगे बढ़ने का समय आ गया है। अपनी अपनी रियल एज से ज्यादा बड़े उम्र के रोल को निभा नहीं सकता।' बता दें कि शो में पहले ही निगेटिव रोल निभाने की वजह से उन्हें पहले ही टाइपकास्ट किया गया था। गौरव ने मेकर्स का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि उन्होंने मेरी परेशानी को समझा और मेरे शो छोड़ने के फैसले को स्वीकार कर लिया।
तोषू के रोल में इस एक्टर के आने की चर्चा
tellyreporter की खबर के अनुसार, 'अनुपमा' में लीप के बाद शो में एक्टर मनीष नागदेव बतौर तोषू के रोल में एंट्री करने वाले हैं। बता दें कि मनीष टीवी के जाने माने एक्टर हैं और वो कई सीरियल्स का हिस्सा रह चुके हैं। हालांकि, अभी तक मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
ये भी पढ़ें: Anupama 6 October: आध्या से झगड़े में यूं जाएगी डिंपी की जान, अनुपमा के हाथों बाल-बाल बचेगा पारितोष
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !