Anupamaa 20th Sept: डिंपी के गाल पर जोरदार थप्पड़ जड़ेगी अनुपमा, अनुज कपाड़िया को मिलेगा कमबैक का मौका

Anupamaa 20th Sept: डिंपी के गाल पर जोरदार थप्पड़ जड़ेगी अनुपमा, अनुज कपाड़िया को मिलेगा कमबैक का मौका

3 months ago | 26 Views

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ के आज के एपिसोड की शुरुआत में दिखाया जाएगा कि आशा भवन से निकाले जाने से बाद तोषू और पाखी सड़क पर भटकेंगे। पहले तो दोनों बहुत परेशान होंगे, लेकिन फिर तोषू को याद आएगा कि उसके पास वनराज का क्रेडिट कार्ड है। वो क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर पाखी के साथ होटल में चेक इन करेगा। एक तरफ, तोषू और पाखी 5 स्टार होटल में मजे करेंगे। दूसरी तरफ, आशा भवन में डिंपी, डॉली और अन्य लोगों को बाथरूम जाने के लिए लाइन में लगना पड़ेगा। 

पाखी, आशा भवन वालों को चिढ़ाने के लिए सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट करेगी। आध्या, पाखी की तस्वीरें किंजल को दिखाएगी। किंजल, अपने पति और ननंद को कोसेगी। इसके बाद, आशा भवन वाले लोग मिलकर आरती करेंगे। आरती करने के बाद अनुज एक-एक कर लोगों को जॉब के लिए कॉल करेगा। कोई उसका कॉल उठाएगा नहीं। वहीं कोई उसे नौकरी देने से मना कर देगा। हालांकि, जब अनुपमा आएगी तब उसके पास सामने से जॉब का ऑफर आएगा। अनुज खुश हो जाएगा और अनुपमा को बताएगा।

इधर अनुज-अनुपमा रोमांस में बिजी होंगे। उधर बा, डॉली और डिंपी से प्याज कटवाएंगी। प्याज काटते वक्त डिंपी और डॉली की आंखों से आंसू आने लगेंगे। ऐसे में अनुपमा उन्हें हेल्मेट देगी। डिंपी चिढ़ जाएगी और तभी नंदिता का पैर फिसलेगा और टीटू उसे बचा लेगा। नंदिता और टीटू को साथ देख डिंपी भड़क जाएगी। वह नंदिता के गाल पर जोरदार थप्पड़ मारेगी। इतना ही नहीं, वह अनुपमा पर उसका घर तोड़ने का इल्जाम लगाएगी और नंदिता के कैरेक्टर पर भी सवाल उठाएगी। ऐसे में अनुपमा भड़क जाएगी और डिंपी के कान के नीचे सितार बजाएगी। ऐसे में टीटू, नंदिता से डिंपी की तरफ से माफी मांगेगा।

ये भी पढ़ें: TMKOC Update Today: पोपटलाल-सोढ़ी के बीच हुई खींचातानी, सोसाइटी को हुआ बड़ा नुकसान

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#     

trending

View More