
Anupamaa 20 March: मोती बा को लगेगा 440 का झटका, पराग कोठारी खाएगा अनुपमा को सबक सिखाने की कसम
2 days ago | 5 Views
‘अनुपमा’ 20 मार्च का एपिसोड: अनुपमा, मोटी बा को खरीखोटी सुनाएगी। पराग कोठारी का दिमाग खराब हो जाएगा। वह कहेगा, ‘लगता है आपने सुना नहीं मैंने क्या कहा अनुपमा जी।’ इससे पहले अनुपमा, पराग की बात का जवाब दे ख्याती बोल पड़ेगी। ख्याती कहेगी, ‘अनुपमा जी ने कुछ गलत नहीं कहा।’ मोटी बा के होश उड़ जाएंगे। पराग भी हैरान रह जाएगा।
पराग कहेगा, ‘ख्याती जी, हमने आपनी तरफ से आपको हर तरह की खुशी देने की कोशिश की। आपको जो भी चाहिए था आपके बिना कहे आपके कदमों में लाकर रख दिया। हमने आपको रानियों की तरह रखा है। फिर भी आप खुश नहीं हैं?’ ख्याती इमोशनल हो जाएगी। ख्याती कहेगी, ‘पिंजरा लोहे का हो या सोने का पिंजरा, पिंजरा ही होता है पराग जी। मेरे पास सबकुछ है, लेकिन आजादी नहीं है।’ मोटी बा, ख्याति पर चिल्लाएंगी और उसे चुप कराएंगी।
ख्याति चुप होगी तो मिता शुरू हो जाएगी। मिता की बातें सुनकर अनिल इमोशनल हो जाएगा। अनिल अपनी पत्नी मिता और भाभी ख्याति से माफी मांगेगा। सबकी बातें सुनने के बाद प्रेम, राही के साथ कोठारी मेंशन छोड़ने का निर्णय लेगा। मोटी बा, प्रेम और राही को मनाने की बहुत कोशिश करेंगी। हालांकि, वे मोटी बा की बात नहीं मानेंगे।
प्रेम और राही के जाने के बाद मोटी बा फूट-फूटकर रोने लगेंगी। पराग कहेगा, ‘आज इन दोनों मां-बेटी की वजह से हम रो रहे हैं बा, लेकिन एक दिन ऐसा आएगा जब ये दोनों खून के आंसू बहाएंगे। ये पराग कोठारी का वादा रहा।’
ये भी पढ़ें: YRKKH Spoiler: विद्या-माधव को होगा इस बात का अहसास, कावेरी पौद्दार के साथ होगी तगड़ी बहस