Anupamaa 15 Oct: शुरू हुई आध्या की प्रेम कहानी, अनुपमा बोली- अब इस दुनिया में नहीं रहे अनुज

Anupamaa 15 Oct: शुरू हुई आध्या की प्रेम कहानी, अनुपमा बोली- अब इस दुनिया में नहीं रहे अनुज

2 months ago | 5 Views

अनुपमा 15 अक्टूबर: आध्या ने अपना नाम बदलकर राही रख लिया है। वह द्वारका में रहती है और पैसे कमाने के लिए छोटे-मोटे काम करती है। अनुपमा से दूर होने के बाद राही ने कभी डांस नहीं किया, लेकिन 5000 हजार रुपये की लालच में वह डांस करने के लिए मान जाती है। इधर द्वारका में आध्या अपनी कमर मटकाती है और उधर अहमदाबाद में अनुपमा ढोल की थाप थिरकती है। इसी दौरान, अनुपमा की मुलाकात प्रेम से होती है।

प्रेम, अनुपमा के साथ प्यारी-प्यारी बातें करता है। वह कहता है, ‘अगर कुछ खो गया है तो उसे ढूंढने के लिए द्वारका आओ।’ ऐसे में अनुपमा उसे कान्हा जी के चरणों में चढ़ाने के लिए पैसे देती है। अनुपमा से मिलने के बाद प्रेम द्वारका के लिए रवाना हो जाता है। वहीं अनुपमा अपने घर चली जाती है। वह घर जाकर रोने लगती है। वह आध्या और अनुज की तस्वीर हाथ में लिए कहती है, ‘मुझे पता है छोटी तू है। तू यहीं कहीं है। तेरे पापा तो अब इस दुनिया में…। पर तू है।’

इसके बाद आध्या का सीन दिखाया जाता है जहां वो अनाथ आश्रम के बच्चों के लिए खाना लेकर आती है और उनसे वादा करती है कि अब से वह उन्हें कभी भी भूखा नहीं रहने देगी। अगले दिन आध्या अपनी दोस्त के साथ पैसे कमाने निकल जाती है और रास्ते में आध्या की नजर गोमती नदी में डूब रहे एक शख्स पर पड़ती है। यह शख्स कोई और नहीं बल्कि प्रेम रहता है। आध्या, प्रेम की जान बचाती है। वहीं प्रेम पहली नजर में ही आध्या पर अपना दिल हाल जाता है।

ये भी पढ़ें: क्या जल्द ही शुरू होने वाला है पंचायत का चौथा सीजन? सविच जी के साथ इन किरदारों की होगी वापसी

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#     

trending

View More