Anupamaa 14 March: राही को उसकी असली जगह दिखाएंगी मोटी बा, मां-बेटी को करेंगी अलग

Anupamaa 14 March: राही को उसकी असली जगह दिखाएंगी मोटी बा, मां-बेटी को करेंगी अलग

1 month ago | 5 Views

अनुपमा 14 मार्च: मोटी बा, राही और अनुपमा को एक-दूसरे से दूर रखने की पूरी कोशिश करेंगी। गृहप्रवेश के बाद मोटी बा, राही को अपने साथ अपने कमरे में लेकर जाएंगी। मोटी बा, राही से कहेंगी, ‘ये अच्छी बात है कि ये शादी हो गई। इतनी रुकावटे आईं फिर भी हो गई। हमें तो हर बार लगता था कि अब सब ठीक होगा। कोई गड़बड़ नहीं होगी, लेकिन तुम मां-बेटी तो दही का रायता बनाने में लगी हुई थीं। वो कहते हैं न अंत भला तो सब भला, लेकिन क्या सच में अंत भला हो गया?’

मोटी बा आगे कहेंगी, ‘फेरों से पहले सबके सामने कोठारी परिवार के दामाद का अपमान हुआ। नहीं होना चाहिए था। तुम्हारी मां अगर हमें अपना समझती तो हमारे जमाई जी का अपमान नहीं करती। एक ही परिवार में एक-दूसरे पर ऊंगली उठाएंगे तो परिवार नहीं चलेंगे।’ राही कहेगी, ‘जी! परिवार में किसी पर ऊंगली उठाना गलत बात है, लेकिन क्या परिवार में किसी पर बुरी नजर डालना सही बात है? आप नई बहू को समझा रही हैं, लेकिन मुझे लगता है कि आपको अपने पुराने दामाद को समझाना चाहिए और गौतम ने थप्पड़ खाया था क्योंकि उसने थप्पड़ खाने वाला काम किया था।’

मोटी बा भड़क जाएंगी और कहेंगी, ‘गौतम जी हैं वो। गौतम जी। जमाई जी के नाम के आगे जी लगाना कभी नहीं भूलना। हमारे दामाद का मान सम्मान सबसे पहले और सबसे ऊपर है।’ राही चुप नहीं रहेगी। वह कहेगी, ‘आई एम सॉरी मोटी बा। मुझे किसी को सम्मान देने में कोई प्रॉब्लम नहीं है, लेकिन सामने वाला इंसान उस सम्मान के लायक भी होना चाहिए और गौतम जी, जी कहलाने लायक नहीं हैं।’

मोटी बा कहेंगी, ‘हम एक बात साफ-साफ बताना चाहते हैं। अपने मायके में तुम बेटी थी। यहां तुम बहू हो और हमारे खानदान में बेटी पराई हो जाए तो वापस नहीं आती और बहू कभी बेटी नहीं बनती। बहुओं का एक दायरा होता है और उन्हें उसी दायरे में रहना चाहिए।’

ये भी पढ़ें: 'अनुपमा' में चलती है रूपाली की मनमानी? कास्टिंग बदलने के आरोप पर बोले 'साराभाई' फेम राजेश

"Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!"

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# अनुपमा     # बनाया    

trending

View More