
Anupamaa 13 Feb: कोठारी परिवार की बातों में आएगी राही, प्रेम को करेगी नाराज, सिर पकड़ लेगी अनुपमा
1 month ago | 5 Views
टीवी सीरियल अनुपमा में ख्याती, राही के सामने हाथ जोड़ती है। ख्याती, राही से कहती है कि वो कैसे भी करके प्रेम को कोठारी हाउस ले आए। इधर राही असमंजस की स्थिति में फंस जाती है। उधर माही, प्रेम के सामने राही की बुराई करती है। प्रेम, माही की बात का करारा जवाब देता है और राही से मिलने मंदिर चला जाता है। प्रेम के आते ही ख्याती वहां से चली जाती है और राही, प्रेम को ख्याती के बारे में नहीं बताती है। ऐसे में प्रेम, राही के साथ पूजा करता है और वहां से चला जाता है।
मंदिर से वापस आने के बाद राही, कोठारी हाउस जाती है। मोटी बा, राही को ससुराल के हिसाब से ढलने की सलाह देती हैं। वहीं कोठारी परिवार के अन्य सदस्य राही के साथ बहुत अच्छा बर्ताव करते हैं। जब प्रेम को पता चलता है कि राही, कोठारी हाउस गई है तब वह अपने भाई के फोन पर वीडियो कॉल करता है। वह वीडियो कॉल पर देखता है कि पराग कोठारी, राही को आशीर्वाद दे रहा है।
सबका प्यार देख राही, कोठारी परिवार की बातों में आ जाती है। वह कोठारी हाउस से वापस आने के बाद प्रेम को समझाने की कोशिश करती है। ऐसे में प्रेम भड़क जाता है और वहां से चला जाता है। ये देखकर अनुपमा को राही की टेंशन होने लगती है। अनुपमा, राही काे सब्र रखने और प्रेम को समझने की सलाह देती है।
अगले दिन बा और अनुपमा, राही और प्रेम की शादी की पहली रस्म की बातें करते हैं। वे कोठारी परिवार के स्वागत की तैयारियां करते हैं और तभी ख्याती, शाह हाउस आती है और उन्हें बताती है कि रस्म शाह हाउस में नहीं, कोठारी हाउस में होगी।
ये भी पढ़ें: Jhanak Spoiler: झनक के ऊपर मंडरा रहा बड़ा खतरा, क्या अनिरुद्ध को चलेगा पता?
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!