Anupama: जब वनराज शाह ने कहा था- छोड़ना चाहता हूं यह शो, अनुपमा और अनुज के उड़ाए थे होश!

Anupama: जब वनराज शाह ने कहा था- छोड़ना चाहता हूं यह शो, अनुपमा और अनुज के उड़ाए थे होश!

3 months ago | 35 Views

टीवी सीरियल अनुपमा के वनराज शाह, यानि एक्टर सुधांशु पांडे ने ऐलान कर दिया है कि वह सबसे ज्यादा टीआरपी लाने वाले शो का हिस्सा नहीं रहेंगे। अनुपमा सीरियल लगातार टीआरपी लिस्ट में पहले पायदान पर रहता है और सुधांशु पांडे इस शो में वनराज शाह का किरदार निभाते हैं। कई लोगों को सुधांशु पांडे का शो छोड़ना बहुत अचानक लग सकता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बारे में हिंट दिया था कि वह इस शो से पीछा छुड़ाने के मूड में हैं।

जब कहा था छोड़ना चाहता हूं यह शो

गौरव खन्ना (अनुज कपाड़िया), सुधांशु पांडे (वनराज शाह) और रुपाली गांगुली (अनुपमा) जब डायरेक्टर्स कट नाम के यूट्यूब चैनल पर साथ नजर आए तो तीनों एक्टर्स ने एक दूसरे से कई सवाल किए। सवाल-जवाबों के इस सिलसिले में गौरव खन्ना ने पूछा कि तीनों में से किसका अनुपमा सीरियल छोड़ने का कभी मन नहीं करता है? इस सवाल के जवाब में अनुपमा का किरदार निभाने वाली रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना ने जहां I HAVE NEVER कार्ड होल्ड किया वहीं सुधांशु पांडे ने I HAVE प्लाकार्ड थामा।

रुपाली से कहा- सच बोलना मना है क्या?

सुधांशु पांडे का यह जवाब देखकर गौरव और रुपाली दंग रह गए। रुपाली गांगुली के यह पूछने पर कि क्या वाकई उनका शो छोड़ने का मन करता है? तो इस सवाल के जवाब पर टीवी के वनराज शाह ने कहा, "सच बोलना मना है क्या भाई?" यानि साफ है कि वनराज शाह का रोल करने वाले एक्टर सुधांशु पांडे काफी वक्त से यह सीरियल छोड़ने का मन बना रहे थे। अब जब उन्हें एक बढ़िया अपॉर्चुनिटी मिली है तो उन्होंने ऐसे में जंप लेने का मन बना लिया है। बता दें कि सुधांशु के बिग बॉस 18 में नजर आने की खबर है।

कई एक्टर्स छोड़कर जा चुके हैं सीरियल

सुधांशु पांडे से पहले भी कई एक्टर्स यह शो छोड़कर जा चुके हैं। अनुपमा सीरियल की शुरुआत से लेकर अभी तक ना जाने कितने ही एक्टर्स आकर जा चुके हैं। हालांकि वनराज शाह का जाना थोड़ा ज्यादा शॉकिंग होगा क्योंकि वह शो के कुछ सबसे मशहूर और सबके पावरफुल किरदारों में से एक था। कुछ को जहां मेकर्स ने खुद अनुपमा से हटा दिया था वहीं कुछ एक्टर्स ने किसी ना किसी क्रिएटिव वजह से यह शो छोड़ा था। पिछले दिनों ही तोषू का किरदार निभाने वाले एक्टर्स ने अनुपमा सीरियल से किनारा किया था।

ये भी पढ़ें: KBC 16: एक कमरे में रहते थे 8 लोग, KBC में अमिताभ बच्चन ने याद किए स्ट्रगल के दिन, बताया कितनी थी सैलरी


# Anupamaa     # RupaliGanguly    

trending

View More