Anupama: अनुपमा को भेजे लेटर में अनुज ने क्या लिखा? एपिसोड में मिलेगा कई सवालों का जवाब
1 month ago | 5 Views
अनुपमा सीरियल में आए ताजा लीप के बाद कहानी बिलकुल नई दिशा में बढ़ रही है। वनराज शाह, डिंपी, तपिश और इंदिरा बेन जैसे तमाम किरदारों को हटाए जाने के बाद अब कई नए कलाकार शो से जुड़े हैं। लेकिन फैंस को अभी तक एक बात की बड़ी मायूसी थी कि मेकर्स ने उनके पसंदीदा किरदार अनुज कपाड़िया को भी इस क्रम में हटा दिया। लेकिन पिछले प्रोमो वीडियो में दर्शकों ने जो देखा, उसके बाद थोड़ी उम्मीद जगी। क्योंकि अनुपमा को एक पार्सल मिलता है, जिसमें 'अनु का अनुज' लिखा एक बॉक्स मिलता है जिसमें राधा-कृष्ण वाला लॉकेट मिलता है।
अनुज कपाड़िया ने अपने लेटर में क्या लिखा?
लेकिन पिछला एपिसोड एक ऐसे मोड़ पर खत्म हुआ जिसने दर्शकों की जिज्ञासा और ज्यादा बढ़ा दी। दरअसल इस पार्सल बॉक्स में एक लेटर भी मिला। अनुज कपाड़िया ने यह लेटर अनुपमा को भेजा है, लेकिन हर फैन जानना चाहता है कि अनुज ने इस लेटर में क्या लिखा है? तो चलिए जानते हैं कि उस लेटर में क्या लिखा हुआ है? अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा वो लेटर पढ़ेगी। लेटर में अनुज ने अपनी अनुपमा के लिए ढेर सारा प्यार लिखा होगा और साथ ही साथ यह भी लिखा होगा कि वह उसकी बेटी आध्या (राही) का बहुत ख्याल रखे। अनुज ने लिखा है कि अनुपमा हमेशा आध्या को अपने पास रखे।
रुपाली गांगुली की एक्टिंग से इंप्रेस हुए फैंस
अनुज ने लिखा होगा कि वह अनुपमा और आध्या को बहुत प्यार करता है। अनुज ने लिखा है कि अनुपमा को फिर से डांस करना शुरू करना चाहिए। एक सुनसान पार्क में जाकर यह लेटर पढ़ रही अनुपमा अपने अनुज को बहुत मिस कर रही होगी और वह बार-बार इस लेटर को सीने से लगा लेगी। वह लेटर पढ़ते हुए इमोशनल हो जाएगी। सालों बाद अनुज की वापसी से पहले बन रहे माहौल और उसके सालों बाद मिले लेटर वाले सीक्वेंस में रुपाली गांगुली की एक्टिंग से फैंस काफी इंप्रेस दिखे।
अभी तक नहीं मिला इन सवालों का जवाब
अनुपमा को यह लेटर और अनुज का भेजा तोहफा तो मिल गया है, लेकिन अनुपमा और इस सीरियल के फैंस को अभी भी कई सवालों के जवाब नहीं मिले हैं। मसलन अनुज कपाड़िया आखिर कहां गायब है? वह अभी कहां रह रहा है और क्या करता है? लीप से पहले दिखाया गया था कि अनुज कपाड़िया के भाई अंकुश ने अनुज को नशीली दवा खिलाकर उसे पहाड़ी से धक्का दे दिया। दर्शक मानकर चल रहे थे कि उनका पसंदीदा किरदार शो से हटाया जा चुका है, यही वजह थी कि कई फैंस ने शो देखना ही बंद कर दिया।
ये भी पढ़ें: Jhanak: झनक की बोस हाउस में होगी वापसी, परिवार को देगी धमकी
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#