Anupama Upcoming Twists: सागर-मीनू करेंगे भागकर शादी, बहन मारेगी तोषू के सिर पर जूता
3 months ago | 34 Views
टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी अभी बड़े दिलचस्प मोड़ से गुजर रही है। रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल में अनुपमा को फिर एक बार अपनों से ही धोखा मिला है। यह जानकर उसका दिल टूट गया है कि घर में ज्यादातर लोगों को सागर और मीनू के बारे में पता था, लेकिन उसकी झूठी कसम खाने वाले सागर ने उसी से यह बात छिपाई। शाह निवास में तो कोई भी सागर-मीनू की लव स्टोरी के सपोर्ट में नहीं है। आशा भवन में सिर्फ अनुपमा थी जो दोनों की मदद कर सकती थी लेकिन अभी वो भी उनसे नाराज है, ऐसे में सागर और मीनू एक बड़ा फैसला लेंगे।
आशा भवन वालों को लगेगा झटका
आशा भवन में जब सभी लोग लॉबी में एक साथ बैठे बातें कर रहे होंगे तभी एक आवाज सबका ध्यान खींचेगी। दरवाजे की तरफ देखने पर पता चलेगा कि सागर और मीनू एक साथ खड़े हैं लेकिन उनका गेटअप अलग है। सिंपल कपड़ों में होने के बावजूद मीनू के गले में एक साधारण सा दिखने वाला मंगलसूत्र है और उसने मांग में सिंदूर लगाया हुआ है। दोनों के गले में वरमाला है और साफ है कि दोनों ने शादी कर ली है। शाह निवास के बाकी सदस्यों की तरह मीनू ने भी अपनी जिद और अपनी मर्जी से घरवालों के खिलाफ जाकर शादी कर ली है।
पारितोष करेगा पागलों वाली हरकत
सागर और मीनू परिवार वालों को बताएंगे कि उनके पास चुपचाप शादी करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था। एक तरफ जहां अनुपमा एक के बाद एक होती इन चीजों को समझने की कोशिश करती दिखेगी वहीं डॉली यह सब देखकर बौखला जाएगी। पाखी और तोषू इसमें तंज कसने का मौका नहीं चूकेंगे और लीला फिर एक बार हाय तौबा मचाती नजर आएगी। गुस्से में बावला होकर तोषू जूता उतारेगा और सागर पर दे मारेगा, लेकिन मीनू फौरन लपककर यह जूता कैच कर लेगी और तोषू को तिरछी नजरों से देखेगी।
भाई तोषू के सिर पर जूता मारेगी मीनू
मीनू यह जूता पलटकर वापस तोषू को मारेगी और यह जाकर सीधा उसके सिर पर लगेगा। बेचारा तोषू शॉक्ड रह जाएगा कि यह उसके साथ क्या हुआ। मीनू का गुस्सा देखकर जहां बाकी लोग जहां शॉक्ड रह जाएंगे वहीं उन्हें यह मैसेज भी मिल जाएगा कि उन्हें अभी सागर के खिलाफ कुछ भी बोलने या करने से बचना चाहिए। अब हर कोई अनुपमा की तरफ देखेगा क्योंकि सागर और मीनू सिर्फ उसी की सुनेंगे। अपकमिंग एपिसोड एक दो नहीं बल्कि कई ट्विस्ट लेकर आने वाला है। ऐसे में जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।
ये भी पढ़ें: Anupama 24 Sept: अनुपमा को फिर मिलेगा अपनों से धोखा, सागर और तोषू के बीच होगी हाथापाई