Anupama Upcoming Twists: मेघा को होगा गलती का अहसास, अनुपमा के आगे फूट-फूटकर रोएगी
3 months ago | 25 Views
अनुपमा सीरियल में फाइनली अनुज और आध्या एक हो चुके हैं। अनुपमा की बेटी आध्या की उसकी मां से नफरत खत्म हो गई है और अब तीनों एक परिवार के तौर पर खुशी-खुशी रहने वाले हैं। मेघा का अनुपमा पर किया गया जानलेवा हमला भी नाकाम रहा क्योंकि लोगों की दुआओं के चलते फाइनली अनु की जान बच गई। अनुपमा क्योंकि ठीक होकर घर आ चुकी है और अब वह अपने पति के साथ फूड स्टॉल संभालने में हाथ बटा रही है। तो थोड़ा ठीक होते ही वह वापस जाकर मेघा से बात करने की जिक करेगी।
डीन सुनाएगा मेघा की पूरी कहानी
अनुज कपाड़िया भी उसकी बात से राजी हो जाएगा, क्योंकि वो भी उन सवालों के जवाब जानना चाहता है। अनुज जानना चाहता है कि आखिर क्यों मेघा ने उसकी बेटी को यूं कैद करके रखा हुआ था? आखिर क्यों वो उसके साथ इतना अजीब बर्ताव कर रही थी और क्या उसकी इन मानसिक हालत को ठीक करने का कोई तरीका है? अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि वीरेन (डीन) अनुज और अनुपमा को सच बताएगा कि मेघा की हालत ऐसी क्यों है और क्यों उसने अनुपमा पर जानलेवा हमला कर दिया।
अनुपमा लेगी यह खतरनाक फैसला
अनुपमा इसके बाद जाकर मेघा से मिलेगी जो कि प्रिया के कमरे में अकेली अंधेरे में बैठी होगी। अनुपमा डरते हुए उस कमरे का दरवाजा खोलेगी जो कि प्रिया के सामान से भरा हुआ है। अनुपमा जब मेघा से रोशनी में आने के लिए कहेगी और डरते हुए कमरे की लाइट ऑन करेगी तो मेघा उस पर चिल्ला पडे़गी कि उसकी बेटी को छीनने के बाद अब वो यहां उससे क्या लेने आई है। अनुपमा की चिल्लाहट बाहर खड़े डीन को डरा देगी और वह बीच में आने के लिए कहेगा। लेकिन अनुज कहेगा कि अनुपमा सब संभाल लेगी।
मेघा को होगा गलती का अहसास
अनुपमा जब मेघा को समझाने की कोशिश करेगी कि जिसे वह प्रिया समझ रही है वो असल में उसकी बेटी आध्या है तो मेघा बौखला जाएगी। वह चिल्लाना और इधर उधर दौड़ना शुरू कर देगी। अनुपमा यह बात दोहराना जारी रखेगी और मेघा को बताएगी कि उसने अपनी बेटी को खोने के बाद उसे तलाशने की बजाए दूसरे के बच्चे को अपना बच्चा मानकर पालना शुरू कर दिया। कुछ देर बार अनुपमा को अपनी गलती का अहसास होगा और तब वह अनुपमा की बाहों में फूट-फूटकर किसी बच्चे की तरह रोएगी।
ये भी पढ़ें: कंगना रनौत की इमरजेंसी विवाद को लेकर गिप्पी ग्रेवाल और गुरप्रीत बोले- सिनेमा का गलत इस्तेमाल नहीं होना चाहिए
#