Anupama Upcoming Twist: माही को घर से निकाल फेंकेगा तोषू, क्या शो में होगा काव्या का कमबैक?
3 months ago | 24 Views
टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि तोषू का एक फैसला शाह परिवार के हर सदस्य की नींद उड़ा देगा। वनराज शाह के जाने के बाद जबरन घर का हेड बनकर बैठ गया तोषू अब अपनी ही चला रहा है। लीला बा और बापूजी भी उसे समझाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वो किसी की सुनने को तैयार नहीं। बुधवार के एपिसोड ने तोषू ने घरवालों को यह बताते हुए चौंका दिया कि अब घर के हर सदस्य को अपने एसी और खाने जैसे खर्चों का भार उठाने के लिए कॉन्ट्रिब्यूशन बॉक्स में कुछ पैसे डालते होंगे।
माही को घर से निकाल फेंकेगा तोषू
अब अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि तोषू घरवालों को यह बताते हुए सकते में डाल देगा कि माही को इस घर से जाना होगा। तोषू कहेगा कि घर का हर शख्स अपना खर्च खुद उठा रहा है, लेकिन क्योंकि माही की ना तो मां यहां है और ना ही बाप, तो ऐसे में क्योंकि उसका खर्च कोई नहीं उठा रहा है। तोषू कहेगा कि क्योंकि माही का खर्च उठाने वाला कोई नहीं है, तो ऐसे में उसे इस घर से निकाला जाना ही एकमात्र विकल्प है। घर का हर सदस्य बच्ची के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठाएगा लेकिन तोषू किसी की नहीं सुनेगा। अब देखना यह होगा कि क्या शो में काव्या की फिर से वापसी होगी?
आशा भवन में अनुपमा देगी जगह
रोती-बिलखती माही मजबूरी में आशा भवन का रुख करेगी जहां अनुपमा उसे देखकर हैरान होगी। माही से बात करने पर अनुपमा को पूरी बात समझ आएगी। माही रोती हुई अनुपमा से कहेगी कि उसे अंश और ईशानी के साथ ही रहना है क्योंकि वो उनके साथ खेलती है। वह अनुपमा से हाथ जोड़कर कहेगी कि दादी प्लीज मुझे अपनी मम्मी के पास अमेरिका मत भेजो। इस पर अनुपमा गले लगाकर उसे चुप कराएगी और कहेगी कि अब से वो आशा भवन में ही रहेगी।
फिर खुशियों से चहक उठेगा परिवार
अनुपमा आशा भवन की नई सदस्य के तौर पर सभी को माही से मिलवाएगी और उसका जोरदार वेलकम करेगी। घर के सभी सदस्य घर में इस नन्ही परी को देखकर खुश होंगे और फिर एक बार आशा भवन खुशियों से चहक उठेगा। उधर किंजल, डिंपी और लीला बा को इस बात की तसल्ली होगी कि शाह निवास की बच्ची तोषू की वजह से कम से कम सड़कों पर भटकेगी नहीं। अनुपमा सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में आपको और क्या कुछ देखने मिलेगा? जानने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।
ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 से भारतीय अर्थव्यवस्था की हुई बल्ले-बल्ले, इतने हजार करोड़ का दिया योगदान; दर्शकों ने किया हैरान
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !