Anupama Upcoming Twist: राही और प्रेम का रोमांटिक वीडियो, यूं आगे बढ़ेगी दोनों की लव स्टोरी
6 days ago | 5 Views
Anupama Spoiler Alert: टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी लीप के बाद से एक अलग ही दिशा में आगे बढ़ रही है। रुपाली गांगुली और अलीशा परवीन स्टारर टीवी शो में अब चीजें राही-माही और प्रेम के लव ट्राएंगल वाले ट्रैक पर आगे बढ़ रही है। अनुपमा की बेटी राही जहां प्रेम को पसंद करती है वहीं प्रेम उससे बेपनाह प्यार करता है। लेकिन वो इस बात से अनजान है कि माही उसे पसंद करती है। प्रेम की कही बातों और इशारों की वजह से माही को यह गलतफहमी हो चुकी है कि प्रेम भी उसके साथ प्यार में है। लेकिन अब अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि प्रेम जान पर खेलकर राही को बचाएगा।
आगे बढ़ेगी राही और प्रेम की कहानी
राही को भी प्रेम के प्रति प्यार का अहसास होगा और इस तरह दोनों की लव स्टोरी धीरे-धीरे आगे बढ़ने लगेगी। अनुपमा सीरियल में राही का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अलीशा परवीन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शूटिंग के दौरान का एक वीडियो पोस्ट किया है जिससे आप शो में आगे आने वाली कहानी के बारे में अंदाजा लगा सकते हैं। वीडियो में राही और प्रेम को रोमांस करते देखा जा सकता है। प्रेम राही को गोद में उठाकर डांस कर रहा है और राही भी उसकी आंखों में खोई हुई है।
अलीशा ने पोस्ट किया अनसीन वीडियो
प्रेम ने जहां स्काय ब्लू सूट पहना हुआ है वहीं राही ने लाइट यलो कलर की ड्रेस पहनी है। एक्ट्रेस ने यह वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- प्रेम और राही हर झगड़े के बाद। बता दें कि दर्शक काफी वक्त से प्रेम और राही को एक साथ देखना चाहते हैं लेकिन अभी तक दोनों के बीच उन्हें सिर्फ झगड़े ही देखने को मिले हैं। लेकिन अब क्योंकि राही को इस बात का अहसास हो चुका है कि उसकी मां उससे प्यार करती है और अब अगले एपिसोड में चोरी वाले सीक्वेंस के बाद उसे अपनी जिंदगी में प्रेम की इम्पॉर्टेंस भी समझ आ जाएगी।
ये भी पढ़ें: Anupama 11 Dec: क्यों ब्लैकमेलिंग का शिकार हो रहा अंश? परी को पता चलेगी प्रेम के दिल की बात
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# अनुपमा # रुपालीगांगुली # अनु