Anupama Upcoming Twist: पुलिस को मिलेगी वनराज शाह की लाश, अनुपमा के साथ शिनाख्त के लिए जाएगी लीला बा

Anupama Upcoming Twist: पुलिस को मिलेगी वनराज शाह की लाश, अनुपमा के साथ शिनाख्त के लिए जाएगी लीला बा

3 months ago | 30 Views

Anupama Upcoming Twist: टीवी सीरियल अनुपमा में पिछले कुछ दिनों से चीजें काफी पॉजिटिव होती रही हैं। शो में कम ही चीजें हैं जिन्होंने कहानी पर निगेटिव इम्पैक्ट डाला है। वनराज शाह के जाने के बाद सब कुछ सुधरता सा दिख रहा है, लेकिन यह सब बहुत लंबे व्त तक ऐसा नहीं रहेगा। अनुपमा सीरियल में अभी तक पारितोष शाह को अपने पिता की जगह लेने की कोशिश करते दिखाया गया है, लेकिन इस कोशिश में वह हर बार अपना ही मजाक बनवाता है। मीनू-सागर की जोड़ी तोड़ने की कोशिश में उसने डॉली को बुलाकर और ज्यादा आफत मोल ले ली है। लेकिन इसकी वजह से उलटा नुकसान ही हो गया।

परिवार को मिलेगी वनराज की मौत की खबर

क्योंकि शाह निवास में आने के बाद अब डॉली भी अपना हिस्सा मांग रही है। वनराज शाह की गैरमौजूदगी में हर कोई अपना उल्लू सीधा करने में लगा है, लेकिन इसी बीच कुछ ऐसा होगा कि लीला से लेकर बापूजी और तोषू-पाखी तक सभी के होश उड़ जाएंगे। अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि तोषू को पुलिस स्टेशन से कॉल आएगा कि उन्हें एक अज्ञात शव मिला है। पुलिस उससे आकर शव की पहचान करने को कहेगी। लेकिन यह बात सुनकर शाह निवास में हर किसी के होश उड़ जाएंगे।

शिनाख्त के लिए हॉस्पिटल जाएंगे बा-बापूजी

पुलिस दावा करेगी कि उन्हें इस अज्ञात शव के साथ जो सामान मिला है वो वनराज शाह का है। शाह परिवार के सभी सदस्य बदहवास से हॉस्पिटल की तरफ दौड़ेंगे। अनुपमा और अनुज कपाड़िया को भी इस बारे में खबर की जाएगी जिसके बाद वो भी हॉस्पिटल की और भागेंगे। शाह परिवार की इतनी बुरी हालत किसी ने पहले कभी नहीं देखी होगी। जिन बच्चों ने हाल ही में अपनी मां को मौत के इतने करीब से लौटते हुए देखा है, वो अब अपने पिता की मौत की खबर सुनकर बुरी तरह सदमे में हैं।

क्या अनुपमा सीरियल में आएगा नया विलेन?

बता दें कि रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा में सुधांशु पांडे अभी तक वनराज शाह का किरदार निभा रहे थे। हालांकि उनके अचानक जाने की वजह से अब शो में वनराज शाह को नहीं दिखाया जा रहा है। अब देखना यह है कि क्या मेकर्स शो के लिए कोई वनराज शाह तलाशेंगे या फिर सचमुच उसके किरदार को शो में खत्म करके किसी नए विलेन की कहानी में एंट्री करवाएंगे।

ये भी पढ़ें: Anupama 10 Sept: क्या खत्म होने वाला है अनुपमा सीरियल? अनुज के इस डायलॉग ने बढ़ाया कनफ्यूजन

#     

trending

View More